ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाड़ियों ने रद्द किया दक्षिण अफ्रीकी दौरा, बोर्ड के साथ वेतन विवाद गहराया

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को वहां चार दिवसीय मैच खेलने थे और ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेना था। इस सीरीज में भारतीय टीम भी शामिल थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाड़ियों ने रद्द किया दक्षिण अफ्रीकी दौरा, बोर्ड के साथ वेतन विवाद गहराया

ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान उस्मान ख्वाजा (फाइल फोटो)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) और खिलाड़ियों के बीच वेतन विवाद और गहरा गया है। दरअसल, बढ़ते विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया-ए टीम ने अपना आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरा रद्द कर दिया है।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया-ए टीम को वहां चार दिवसीय मैच खेलने थे और ट्राई सीरीज में भी हिस्सा लेना था। इस सीरीज में भारतीय टीम भी शामिल थी।

वेबसाइट क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (एसीए) के बीच हुई बैठक में विवाद का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद खिलाड़ियों ने इस दौरे से अपने आप को दूर कर लिया।

सीए और खिलाड़ियों के बीच का अनुबंध 30 जून को समाप्त हो गया है जिसके बाद 200 के तकरीबन ऑस्ट्रेलियाई महिला एवं पुरुष खिलाड़ी बेरोजगार हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: फीफा रैंकिंग में भारत 96वें स्थान पर, दो दशक बाद हासिल की यह ऊंचाई

दोनों के बीच नए अनुबंध को लेकर विवाद है। खिलाड़ी चाहते हैं कि सीए उन्हें बोर्ड को होने वाली आय में हिस्सा दे लेकिन बोर्ड इस पर राजी नहीं है। बोर्ड का कहना है कि इससे उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए धन में कमी होगी।

यह भी पढ़ें: जब अर्जुन तेंदुलकर की यॉर्कर पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को आया 'पसीना', लड़खड़ाते हुए मैदान से हुए बाहर

एसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलिस्टर निकोलसन ने कहा, 'यह बेहद निराशाजनक बात है कि इस विवाद को नहीं सुलझाया जा सका और इसी कारण आस्ट्रेलिया-ए टीम के खिलाड़ियों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं जाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'यह फैसला 200 महिला और पुरुष खिलाड़ियों के भले में लिया गया है जो अब बेरोजगार हैं।'

यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले विवादों में 'इंदु सरकार', मधुर भंडारकर के मुंह पर कालिख पोतने पर इनाम

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया-ए के कप्तान उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों ने लिया फैसला
  • चैम्पियंस ट्रॉफी के काफी पहले से जारी है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में वेतन विवाद

Source : IANS

South Africa Cricket Australia Australia A pay dispute
      
Advertisment