AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस पर भारी पड़ी ग्लेन मैक्सवेल की पारी, ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता तीसरा T20I

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच को 2 विकेट से जीतकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच को 2 विकेट से जीतकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs SA scorecard australia beat south africa by 2 wickets in 3rd t2oi

AUS vs SA scorecard australia beat south africa by 2 wickets in 3rd t2oi Photograph: (social media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को मेजबान कंगारू टीम ने 2-0 से जीत लिया है. सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से हराया और सीरीज पर कब्जा जमा लिया. इस मैच में कंगारुओं को जीत दिलाने के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल की अर्धशतकीय पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता मैच

Advertisment

साउथ अफ्रीका के दिए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में शुरुआत की. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 66 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिससे मेजबानों को अच्छी शुरुआत मिल गई. फिर रही सही कसर ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी कर दी. मैक्सी ने अफ्रीकी गेंदबाजों पर हमला बोला और तूफानी फिफ्टी जड़ी. अर्धशतक लगाने के लिए उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

साउथ अफ्रीका ने दिया था 173 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बोर्ड पर लगाए थे और ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. अफ्रीकी टीम के लिए डेवाल्ड ब्रेविस 53(26) रन की अहम पारी खेली. वहीं, स्टब्स 23 गेंद पर 25 रन की पारी, वान डेर दुसेन 26 गेंद पर 38 रन की पारी खेली थी.

sports news in hindi cricket news in hindi ग्लेन मैक्सवेल AUS vs SA डेवाल्ड ब्रेविस
Advertisment