AUS vs SA 3rd TEST: डेविड वार्नर फिर घिरे विवादों में, दर्शक से भिड़े

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
AUS vs SA 3rd TEST: डेविड वार्नर फिर घिरे विवादों में, दर्शक से भिड़े

डेविड वार्नर (फाइल फोटो)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वार्नर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। केपटाउन के न्यूलैंडस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आउट होकर जब वह पवेलियन लौट रहे थे तभी उनकी बहस दर्शकदीर्घा में बैठे एक शख्स से हो गई।

Advertisment

वार्नर ने इस मैच में 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। वह रबाडा की गेंद पर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने रबाडा की पहली तीन गेंदों पर चौके, फिर छक्का और फिर चौका लगाया।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्नर जब आउट होकर जा रहे थे तभी एक दर्शक ने उनकी तरफ तालियां बजाते हुए कुछ तंज कसा जिससे वार्नर नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ गई और फिर सुरक्षा गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप कर वार्नर को अलग किया।

इसके बाद आस्ट्रेलिया टीम के सुरक्षा मैनेजर फ्रैंक दिमासी नीचे आए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड तथा दर्शक से बात की।

इससे पहले इसी सीरीज में वार्नर और दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बीच विवाद ने काफी तूल पकड़ा था।

और पढ़ेंः ममता बनर्जी से मिलीं शमी की पत्नी हसीन जहां, लगाए कई गंभीर आरोप

Source : IANS

News in Hindi australia david-warner South Africa AUS vs SA 3rd TEST david confronted with spectator
Advertisment