ऑस्ट्रेलिया ने यहां पाकिस्तान को गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच मे पारी और 5 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को चौथे दिन ही हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए 185 रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. ब्रिस्बेन में पाकिस्तान को पारी से हराने के बाद भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा कि टीम में अभी भी सुधार की थोड़ी गुंजाइश है.
ये भी पढ़ें- Video: जसपाल भट्टी 20 साल पहले ही विधायकों की खरीद-फरोख्त पर कर चुके थे टीवी शो, महाराष्ट्र बवाल के बाद Video Viral
हालांकि टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों और गेंदबाजों द्वारा खेली गई उच्च स्तरीय क्रिकेट की जमकर तारीफ की. पाकिस्तान को पहली पारी में 240 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 580 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद अपनी दूसरी पारी खेलने आई पाकिस्तानी टीम 335 रनों पर ढेर हो गई थी.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत के साथ लगाई रेस, फोटो शेयर कर कही ये बात
दोनों टीमों के बीच अब शुक्रवार से एडीलेड में दिन-रात्रि का टेस्ट खेला जाएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक गुलाबी गेंद से खेले गए अपने पांचों टेस्ट जीते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 154, उनके सलामी जोड़दार जो बर्न्स ने 97 और तीसरे नंबर पर उतरे मार्नस लाबुशेन ने 185 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें- ICC World Test Championship: शिखर पर विराजमान टीम इंडिया, यहां देखें टॉप 10 टीमों की पूरी लिस्ट
स्टीव स्मिथ (04) हालांकि नाकाम रहे जिन्होंने इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया. यह पूछने पर कि क्या ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी क्रम में लंबे समय तक शीर्ष तीन में खेलने वाले गेंदबाज मिल गए हैं, पेन ने कहा, ‘‘शुरुआती संकेतों से ऐसा ही सुझाव मिलता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक पारी से पूरा सत्र अच्छा नहीं होता लेकिन हमने जो सकारात्मक संकेत देखे हैं उससे हम खुश हैं.’’
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो