AUS vs NZ: धुएं से भरे सिडनी में कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, दांव पर न्यूजीलैंड का सम्मान

धुएं के कारण पहले ही इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि इसी धुएं के कारण ही बिग बैश लीग का मैच रद्द हो चुका है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
AUS vs NZ: धुएं से भरे सिडनी में कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, दांव पर न्यूजीलैंड का सम्मान

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड( Photo Credit : https://twitter.com/CricketAus)

ऑस्ट्रेलिया में इस समय जंगलों में लगी आग से उठ रहे धुएं के कारण सभी को परेशानियां हो रही हैं और इसी परेशानी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर शुक्रवार से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. धुएं के कारण पहले ही इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि इसी धुएं के कारण ही बिग बैश लीग का मैच रद्द हो चुका है. ऐसे में इस मैच का क्या होगा ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा कि यह मैच पूरा हो पाएगा या नहीं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- AUS vs NZ: सिडनी टेस्ट के लिए टीम में बिना बदलाव किए उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी बात यह है कि वह शुरुआती दो मैच जीत सीरीज में 2-0 की बढ़त ले चुकी है. न्यूजीलैंड के लिए हालांकि यह 40 अंक लेने का मामला है जो उसे आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में मदद करेंगे. उसके लिए परेशानियां भी कम नहीं है क्योंकि कप्तान केन विलियम्सन और बल्लेबाज हेनरी निकोलस बुखार से परेशान हैं और इसलिए न्यूजीलैंड ने ग्लैन फिलिप्स को ऑस्ट्रेलिया बुलाया है. रिपोर्ट की मानें तो निकोलस की तबीयत विलियम्सन से ज्यादा खराब है और अब मिशेल सैंटनर भी बीमार पड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स ने ईश सोढ़ी को बनाया स्पिन सलाहकार

ऐसे में कीवी टीम के लिए चीजें बद से बदतर होती जा रही हैं. टीम के प्रदर्शन ने तो सभी को निराश किया ही है और उस पर खिलाड़ियों की बीमारी ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. विलियम्सन अगर नहीं खेल पाते हैं तो फिर अनुभवी रॉस टेलर और टॉम लाथम की जिम्मेदारियां बढ़ जाएंगी. गेंदबाजी में ट्रेंट बाउल्ट के चोटिल होने से कीवी टीम पहले ही चिंतित है. हां, नील वेग्नर ने उम्मीद जताई है. यही वेग्नर हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पिछले दो मैचों में आउट कर उन्हें बड़ी पारी नहीं खेलने दी. इस बार भी वेग्नर से स्मिथ को आउट करने की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के चार शहर करेंगे पीएसएल क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लेंगर और स्मिथ वेग्नर की काट निकालने में लगे हुए होंगे. स्मिथ का बल्ला चला तो कीवी टीम को सबसे ज्यादा परेशानी हो सकती है. डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन भी फॉर्म में हैं. ऑस्ट्रेलिया ने पहले संकेत दिए थे कि वह एक अतिरिक्त स्पिनर को टीम में शामिल कर सकती है जिससे लेग स्पिनर मिशेल स्वप्सन के पदार्पण की उम्मीद जगी थी लेकिन ऐसे संकेत मिले हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना किसी बदलाव के एससीजी पर उतर सकती है. टीम के कप्तान टिम पेन ने हालांकि कहा है कि 11 खिलाड़ी कौन होंगे, इसका फैसला पिच को देखने के बाद लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पहलवान विनेश फोगाट ने नए साल पर किया ट्वीट, बोलीं- खास होगा साल 2020

संभावित टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), जो बर्न्‍स, पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड और डेविड वॉर्नर.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉड एसले, टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लेथम, हेनरी निकोलस, जीत रावल, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेग्नर और बीजे वॉटलिंग.

Source : IANS

Sports News Australia vs New Zealand Test test-series Cricket News Australia Fire Australia vs New Zealand Australia New Zealand Test Series aus vs nz
      
Advertisment