/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/15/australia-icc-14.jpeg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का विकेट चटकाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 217 रन पर घोषित की जिससे बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती पिच पर ‘ब्लैक कैप्स’ को जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य मिला है. चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने इसके बाद सलामी बल्लेबाज जीत रावल और विलियमसन विकेट गंवा दिया.
ये भी पढ़ें- फर्राटा धाविका दुती चंद ने बयां किया दर्द, बोलीं- ओलम्पिक की तैयारी के लिए नहीं मिल रहा समर्थन
Nicholls gone, and that's tea with New Zealand five down.
Can they hold on until the end of the day?#AUSvNZ | FOLLOW 👇 https://t.co/lywZNrst6Opic.twitter.com/bPEF46nfhL
— ICC (@ICC) December 15, 2019
रावल एक रन बनाकर मैच में मिचेल स्टार्क का छठा शिकार बने जबकि नाथन लॉयन ने पारी की अपनी पहली गेंद पर ही विलियमसन को शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया. न्यूजीलैंड के कप्तान ने 14 रन बनाए. लंच के समय टीम 31 रन पर दो विकेट गंवाकर जूझ रही थी. टॉम लेथम 18 और रॉस टेलर 22 रन बनाकर आउट हुए. इनके बाद हेनरी निकोल्स 21 और कॉलिन डि ग्रैंडहोम 33 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान सीरीज के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को फ्रीहैंड, पाक दौरे के लिए खिलाड़ियों पर नहीं होगा कोई भी दबाव
खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 314 रनों की जरूरत है जबकि उसके 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. चौथी पारी में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2003 में सेंट जोंस में सात विकेट पर 418 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 167 रन से की. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी (69 रन पर पांच विकेट) ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए.
(भाषा इनपुट्स के साथ)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो