/newsnation/media/media_files/2026/01/04/aus-vs-eng-day-1-report-england-score-211-runs-loss-3-wickets-2026-01-04-12-20-43.jpg)
AUS vs ENG DAY-1 report england score 211 runs loss 3 wickets Photograph: (X/England Cricket)
AUS vs ENG DAY-1: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. मैच की शुरुआत इंग्लैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लिश टीम ने 211 रन बोर्ड पर लगा दिए. मगर, पहले दिन महज 45 ओवर का ही मैच हो सका. पहले खराब रौशनी और फिर बारिश के कारण मैच आगे नहीं बढ़ पाया और दिन का खेल खत्म कर दिया गया.
45 ओवर का ही क्यों हुआ मैच?
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम को शुरुआती झटके लगे, लेकिन फिर पार्टनरशिप पनपी. मगर, फिर मौसम खराब हुआ और बैड लाइट के कारण मैच को रोक दिया गया. 45 ओवर के बाद मैच रुका, उम्मीद थी कि मौसम खुलने के बाद दोबारा से मैच शुरू होगा. लेकिन, फिर ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि बारिश शुरू हुई और पहले दिन के गेम को यहीं रोक दिया गया.
Bad light has stopped play at the SCG, with Joe Root (72*) and Harry Brook (78*) at the crease.
— England Cricket (@englandcricket) January 4, 2026
🏴 2️⃣1️⃣1️⃣-3️⃣ pic.twitter.com/ZoufbizPho
इंग्लैंड का स्कोर 211/3 का स्कोर
सिडनी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को शुरुआत में झटके लगे. जैक क्रॉली 16, बेन डकेट 27 और जैकब बेथेल महज 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन फिर नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए आए जो रूट और पांचवें नंबर पर आए हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पार्टनरशिप बनाई. दोनों बल्लेबाजों के बीच 154 रनों की पार्टनरशिप हुई.
दूसरे दिन बड़े स्कोर पर होंगी नजरें
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 3 विकेट गंवाकर 211 रन बनाए हैं. उम्मीद रहेगी कि दूसरे दिन 72 पर नाबाद जो रूट और 78 रन पर नाबाद रहे हैरी ब्रूक अपनी सेंचुरी पूरी करेंगे. साथ ही अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
ये भी पढ़ें: विजय हजारे के सिक्सर किंग बने रुतुराज गायकवाड़, भारत के इस स्टार बल्लेबाज को छोड़ा पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us