भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम घोषित

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम घोषित

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम घोषित

author-image
IANS
New Update
Auie women

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित की।

Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी 20 और एक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।

मेग लेनिंग इस सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालेंगी। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे।

इस समर भारत और इंग्लैंड की मेजबानी को लेकर चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने बड़े गेंदबाजी ग्रुप की महत्वत्ता को हाईलाइट किया है।

फ्लेगलेर ने कहा, इस सीजन का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसके कारण हमें अपने तेज गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मजबूती की जरूरत है जिससे यह सुनिश्ििचत किया जा सके कि वे हर प्रारूप और वातावरण में खेल सकें।

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस प्रकार है :

मेग लेनिंग (कप्तान), रेचल हेन्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, माइतलान ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हनाह डाíलंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हेली, ताहिला मैग्राथ, सोफी मोलिनेउक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, जॉर्जिया रेडमेने, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सर्दलैंड, टायला वलाएमिंक और जॉर्जिया वारेहम।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment