ला लीगा चैंपियन एटलेटिको मैड्रिड ने कोच डिएगो सिमोन और उनके तकनीकी कर्मचारियों के अनुबंध को जून 2024 के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की।
गुरुवार शाम को घोषित नया सौदा, सिमोन के नेतृत्व में एटलेटिको के पिछले सीजन के ला लीगा खिताब के बाद सामने आया है। 2011 के अंत में क्लब के साथ जुड़े सिमो की देखरेख में क्लब ने आठवीं ट्रॉफी जीती है।
सिमोन 527 मैचों से क्लब के कोच हैं। इन मुकाबलों में से सिर्फ 16 प्रतिशत में क्लब को हार मिली है। इस दौरान क्लब ने ऐसी ख्याति अर्जित की कि उसके खिलाफ गोल करना काफी मुश्किल रहा है।
--आईएएनीस
जेएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS