Asian Games 2023 Cricket : टीम इंड‍िया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री, 2 मैच जीतते ही गोल्ड मेडल पक्का

Asian Games 2023 : एश‍ियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टीम ने 24 स‍ितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

Asian Games 2023 : एश‍ियन गेम्स 2023 में महिला क्रिकेट टीम ने 24 स‍ितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Indian Cricket Team Asian Game 2023

टीम इंड‍िया की सेमीफाइनल में एंट्री, 2 मैच जीतते ही गोल्ड मेडल पक्का( Photo Credit : Social Media)

India vs Malaysia, Asian Games 2023 : भारत और मलेशिया के बीच बुधवार को हुए एशियन गेम्स का क्वार्टरफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया.  हालांकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया के खिलाफ मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने मलेशिया के खिलाफ खेलते हुए 15 ओवरों में 173 रनों का स्कोर खड़ा किया. लेकिन मलेशिया की पारी की दो गेंदों बाद बारिश ने खलल डाल द‍िया. 

Advertisment

यह मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया. जिसके बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया, लेकिन टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. दरअसल, भारतीय टीम की वरीयता बेहतर थी, इस कारण भारत सेमीफाइनल का टिकट मिल गया. अब टीम इंडिया 24 सितंबर को सेमीफाइनल-1 मुकाबले में बांग्लादेश या हांगकांग के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल के विजेता से भिड़ेगी. अब भारत को गोल्ड मेडल जीतने के सिर्फ दो मैच जीतना है.  सेमीफाइनल समेत एक और मैच जीतते ही भारत गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लेगा. 

यह भी पढ़ें: IND vs PAK : अब न्यूयॉर्क में होगी भारत और पाकिस्तान की जंग, ICC ने T20 World Cup 2024 वेन्यू का किया ऐलान

एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. अब एशियाई गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक अपने मुकाबला खेलेगी. महिलाओं की तरह भारतीय पुरुष टीम भी सीधे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जगह मिली है.

यह भी पढ़ें: Team India World Cup Jersey : टीम इंडिया का क्या है 3 Ka Dream? जिसे पूरा करने के लिए इस अंदाज में उतरेगी

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन. 

एशियन गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक. 

team i Shafali Verma Indian Cricket Team asian game 2023 Smriti Mandhana Asian Games 2023 team india asian game 2023 asian games Indian women's Cricket team ASIAN GAME भारतीय महिला क्रिकेट टीम यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Jemimah Rodrigues Indian women's Cricket team
Advertisment