Asian Games 2023: 3 साल बाद इस खिलाड़ी की हुई वापसी, एशियन गेम्स में दिखाएगा कमाल

Asian Games 2023: बीसीसीआई ने कल एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान कर दिया. कई नामों को देखकर एक्सपर्ट हैरान हो रहे हैं.

Asian Games 2023: बीसीसीआई ने कल एशियन गेम्स के लिए टीम का ऐलान कर दिया. कई नामों को देखकर एक्सपर्ट हैरान हो रहे हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asian games 2023 bcci shivam dubey enter in team after 3 years

asian games 2023 bcci shivam dubey enter in team after 3 years( Photo Credit : Twitter)

Asian Games 2023: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए पुरुष और महिला टीमों का ऐलान कर दिया है. एशियन गेम्स सितंबर-अक्टूबर में चीन में होंगे, जो कि 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने हैं. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मद्देनजर बीसीसीआई ने इन एशियन गेम्स के लिए अपनी बी टीम को भेजने का प्लान बनाया है. कल हुए टीम के ऐलान में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने 3 साल पहले भारत के लिए कोई मैच खेला था और अब इस टीम का हिस्सा बन गया है.

अजित अगरकर की अगुवाई में चुनी गई टीम

Advertisment

जैसा आप जानते हैं कि अजीत आगरकर ने हेड सलेक्टर के रूप में इस 15 सदस्य टीम को सेलेक्ट किया है. उन्होंने ऋतुराज गायकवाड पर भरोसा जताते हुए इस खिलाड़ी को कप्तान बनाया. वहीं हम जिस प्लेयर की बात कर रहे हैं कि इसकी वापसी 3 साल बाद हुई है उसका नाम है शिवम दुबे. शिवम दुबे में साल 2020 में टीम इंडिया के साथ आखिरी मैच खेला था और अब उनकी एक बार फिर से वापसी हुई है. आईपीएल 2023 में शिवम दुबे ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया था, नतीजन उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

ऐसा रहा है करियर

करियर की बात करें तो शिवम दुबे ने साल 2019 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. वो 13 T20 मैच में 105 रन और 5 विकेट ले चुके हैं. वहीं आईपीएल 2023 की बात करें तो 16 मैचों में 158 की स्ट्राइक रेट से शिवम दुबे ने 418 रन बनाए थे. टीम के लिए एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका शिवम दुबे निभाते हुए नजर आए थे.

एशियन गेम्स के लिए ये है टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

Team India Indian Cricket team Rinku Singh Yashasvi Jaiswal Ruturaj Gaikwad asian gamen 2023
Advertisment