Advertisment

एशिया कप: भारतीय टीम का विजय रथ जारी, थाईलैंड को हराया

महिला एशिया कप में अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने सोमवार को थाईलैंड को 66 रन से हराया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
एशिया कप: भारतीय टीम का विजय रथ जारी, थाईलैंड को हराया

महिला क्रिकेट टीम (बीसीसीआई)

Advertisment

महिला एशिया कप में अपनी जीत की लय बरकरार रखते हुए टीम इंडिया ने सोमवार को थाईलैंड को 66 रन से हराया।

यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई टूम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने। हरमनप्रीत ने बल्लेबाजी में 27 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट झटके। उन्हें इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने मोना मेशरम के साथ सलामी बल्लेबाजी की। दोनों ने भारत को ठोस शुरुआत दी और 53 रनों की साझेदारी की। 10 वेंओवर में मंधाना आउट हो गई। इसके बाद खिलाड़ियों का आने-जाने का सिलसिला लगा रहा और भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए।

133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड की टीम को हरमनप्रीत और पूनम यादव और पूजा वास्त्रेकर ने टिकने नहीं दिया और नतीजतन थाईलैंड ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 66 रन ही बना पाई।

Thailand INDIA asia-cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment