/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/30/pak-vs-nepal-67.jpg)
Asia Cup 2023( Photo Credit : social media )
Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज आज से शुरू होने वाला है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. विश्व कप से पहले एशिया कप को अहम माना जा रहा है. ऐसे में भाग लेने वाली सभी टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली हैं. आपको बता दें कि एशिया कप के तुरंत बाद विश्व कप अक्टूबर में शुरू हो जाएगा. यही वजह है कि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है.
एशिया कप में होंगे 13 मैच
एशिया कप 2023 में करीब 13 मैच होंगे. इससे पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच से खेलेंगी. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप में रहनी वाली चार टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर 4 में टॉप पर रहने वाली 4 टीमें एक दूसरे से खेलने वाली हैं. सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा. इसके बाद टॉप की दो टीमें 17 सितंबर को भिड़ेंगी. इस दिन एशिया कप के फाइनल में मुकाबला है.
ग्रुप ए
भारत
पाकिस्तान
नेपाल
ग्रुप बी
अफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेश
श्रीलंका
कहां पर होगा लाइव टेलीकास्ट
एशिया कप का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है. वहीं ऑन लाइन स्ट्रीमिंग भारत में मोबाइल पर फ्री में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होना है.
नेपाल: भीम शर्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, प्रतीश जीसी, मौसम ढकाल, संदीप जोरा, किशोर महतो, अर्जुन साउद
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर
Source : News Nation Bureau