/newsnation/media/media_files/2025/05/02/HrQiFmn1W7QXyzaLi7Qn.jpg)
Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से एशिया कप 2025 पर मंडराया खतराया (X)
Asia Cup 2025: 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 26 लोग मारे गए थे. घटना में पाकिस्तानी आतंकी संगठन का नाम सामने आने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है. इसका असर क्रिकेट पर पड़ना तय है,. सबसे पहले दोनों देशों के बीच चल रहे तनावपूर्ण रिश्तों का असर एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप पर पड़ने की संभावना है.
एशिया कप हो सकता है स्थगित
एशिया कप 2025 का आयोजन टी 20 फॉर्मेट में सितंबर में होना है. इसका आयोजन भारत था लेकिन पूर्व में ही इसके आयोजन स्थल के रुप में दुबई का चयन किया गया था. इसकी वजह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हुआ एक समझौता था जिसके मुताबिक किसी भी टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के देश नहीं जाएंगी. लेकिन ताजा हालात ऐसे हैं कि दुबई में भी भारत और पाकिस्तान शायद ही एक दूसरे के खिलाफ खेलें. ये दोनों टीमें एशिया की सबसे बड़ी क्रिकेट टीमें हैं.
दोनों के बीच दशकों पुरानी राइवलरी रही है. ऐसे में अगर इनके बीच मैच नहीं हुआ तो टूर्नामेंट स्थगित भी किया जा सकता था. बता दें कि भारत-पाकिस्तान मैच से ही ब्रॉडकास्टर्स को भी आय होती है. इसलिए इन दोनों देशों के बिना शायद ही वे भी पैसा लगाएं.
पाकिस्तान का हो पूर्ण बहिष्कार
2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. वहीं पाकिस्तान की टीम भी 2012 के बाद से द्विपक्षीय सीरीज के लिए भारत नहीं आई है. 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद से भी दोनों देश एक दूसरे के खिलाफ सीरीज नहीं खेलते. सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट में ही भारत पाकिस्तान नजर आते हैं. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बीसीसीआई के साथ साथ देश के आम जनमानस में भी यह धारणा बन रही है कि बार बार आंतकी घटना अंजाम देने वाले पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार किया जाए और किसी भी स्तर पर क्रिकेट एक साथ न हो. इसका पहला असर एशिया कप 2025 पर दिख सकता है.
बांग्लादेश दौरा भी हो सकता है रद्द
एशिया कप 2025 के साथ ही भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा भी रद्द हो सकता है. टीम इंडिया को बांग्लादेश वनडे और टी 20 सीरीज के लिए जाना है. सत्ता परिवर्तन के बाद से बांग्लादेश के भारत के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं. वहां धार्मिक उन्माद की घटनाएं बढ़ी हैं जिसके शिकार वहां के अल्पसंख्यक हिंदु रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा भी रद्द कर सकती है. बता दें कि आईपीएल 2025 में बांग्लादेश के किसी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया था. इसकी वजह भी बांग्लादेश में हो रही हिंसा ही बताई गई थी.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, IPL की वजह से इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'हम सुपरस्टार खरीदते नहीं बनाते हैं', प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद कोच का बयान
ये भी पढ़ें- IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप रहे ये 3 रिटायर्ड प्लेयर्स, ऑक्शन में एक को मिले थे 10 करोड़
ये भी पढ़ें- IPL 2025: चेन्नई के बाद राजस्थान भी प्लेऑफ से बाहर, अब इन 8 टीमों के बीच होगी अंतिम-4 की लड़ाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us