Asia Cup 2023 के लिए साथ प्रैक्टिस करते दिखे विराट और जडेजा, वीडियो बना देगा आपका दिन

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. इस बीच विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के एक प्रैक्टिस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचाई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
asia cup 2023 virat kohli ravindra jadeja practice together video

asia cup 2023 virat kohli ravindra jadeja practice together video( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के शुरू होने में चंद घंटे ही बाकी हैं. क्रिकेट के गलियारों में हर तरफ बस अपकमिंग टूर्नामेंट की ही चर्चा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा एक साथ प्रैक्टिस करते दिख रहे हैं. बता दें, फिलहाल टीम इंडिया के खिलाड़ी अलूर में आयोजित कैंप में एशिया कप की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है. 

Advertisment

साथ प्रैक्टिस करते दिखे विराट-जडेजा

एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने अलूर में एक कैंप आयोजित किया है, जिसमें स्क्वाड के सभी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. वहीं से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को साथ प्रैक्टिस करते देखा जा सकता है. इसमें आप देख सकते हैं की जडेजा और विराट बैटिंग कर रहे हैं. दोनों ने एक-एक बॉल खेली, जिसमें कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया बल्कि एक-एक रन के लिए दौड़े. बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) आराम के बाद अब एशिया कप में वापसी करेंगे, जबकि जडेजा आयरलैंड दौरे से वापस लौटे हैं. 

2 सितंबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच

30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत हो जाएगी. मगर, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका के कैंडी में खेलेगी. इस महामुकाबले को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है और वह बेसब्री से 2 सितंबर का इंतजार कर रहे हैं. अगर आप भी ये मुकाबला देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आप फ्री में अपने मोबाइल पर इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं. 

एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).

ये भी पढ़ें : यहां देखें एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल, कब, कहां और किसके खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 विराट जडेजा प्रैक्टिस वीडियो Ravindra Jadeja भारत बनाम पाकिस्तान रवींद्र जडेजा IND vs PAK virat kohli virat video Team India विराट कोहली
      
Advertisment