New Update
हारिस और शाहीन पर अजीत अगरकर का दिलचस्प जवाब, बोले-कोहली उन्हें देख..( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हारिस और शाहीन पर अजीत अगरकर का दिलचस्प जवाब, बोले-कोहली उन्हें देख..( Photo Credit : Social Media)
IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 के लिए BCCI ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे, जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगे. टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और BCCI के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई, जिसमें बाद में कई सवाल-जवाब भी हुए. इसी बीच एक रिपोर्टर ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच को लेकर सवाल किया, जिसका भारतीय चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया.
रिपोर्टर ने अजीत अगरकर से पूछा कि शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और हारिस रऊफ (Haris Rauf) के लिए टीम इंडिया के पास कोई प्लान है? अजीत अगरकर ने इस पर बड़ा दिलचस्प जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनका ध्यान रख लेंगे. इसके बाद (Ajit Agarkar) मुस्कुराने लगे.
यह भी पढ़ें: 7 टी20, जीरो ODI फिर भी Asia Cup 2023 में मिली इस खिलाड़ी को जगह, रोहित-BCCI पर उठे सवाल
विराट कोहली ने पिछले साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक पारी खेली थी और भारत को जीत दिलाई थी. जहां पूरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर भारी पड़े थे. Virat Kohli ने पाक के दो सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और फिर हारिस रऊफ के खिलाफ शानदार छक्के जड़े थे. कोहली ने पारी के 19वें ओवर की आखिरी 2 गेंदों में रऊफ के ऊपर लगातार 2 छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था. फैंस उन छक्कों का जिक्र आज भी करते हैं.
एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत अपना पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा. दोनों के बीच यह मुकाबला श्रीलंका में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) टूर्नामेंट में अपना पहला मैच नेपाल के खिलाफ 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में खेलेगी.