IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच पर दहाड़े Sunny Deol, तारा सिंह बनकर फैंस से की ये अपील

Asia Cup 2023 : एशिया कप के शुरू होने से पहले सनी देओल ने गदर वाले अंदाज में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए जानिए क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
New Update
asia cup 2023 before ind vs pak match sunny deol motivate team india

asia cup 2023 before ind vs pak match sunny deol motivate team india( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup 2023 : 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है. जहां, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला खेला जाएगा. जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड स्टार एक्टर सनी देओल भी IND vs PAK मैच के लिए काफी एक्साइडेट दिखे हैं और उन्होंने गदर-2 के प्रमोशंस के दौरान कुछ ऐसा कहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है...

Advertisment

तारा सिंह के अंदाज में सनी देओल ने बढ़ाया भारत का हौसला

हाल ही में फिल्म गदर-2 रिलीज हुई, जिसने कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़कर रख दिए और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. इस फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल अपने एक प्रमोशनल वीडियो में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सनी देओल ने कहा है कि, 'एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले तो मैं सनी देओल ही रहता हूं. लेकिन, जब एक बार ये जबरदस्त मैच शुरू हो जाता है, तो मैंने तारा सिंह बन जाना है. अगर 'गदर' मचाना है इस गेम में तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ. मेन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ.'

ये भी पढ़ें : एशिया कप जीतने के लिए काला जादू करता दिखा बांग्लादेशी खिलाड़ी ! Video ने खोली पोल

2 सितंबर को होगा IND vs PAK का आमना-सामना

भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर हमेशा ही फैंस के बीच अलग ही स्तर का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. हालांकि, ये दोनों टीमें ACC और ICC इवेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं. लेकिन अगले महीने 2 सितंबर को IND vs PAK के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इतना ही नहीं इसके बाद उससे अगले महीने यानि 14 अक्टूबर को एक बार फिर ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने आएंगी.

Source : Sports Desk

asia-cup-2023 india vs pakisan Tara Singh IND vs PAK Sunny Deol Team India
      
Advertisment