/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/20/c88126bf2c-53.jpg)
asia cup 2023 before ind vs pak match sunny deol motivate team india( Photo Credit : Social Media)
Asia Cup 2023 : 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने वाला है. जहां, 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एक महामुकाबला खेला जाएगा. जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. इस बीच बॉलीवुड स्टार एक्टर सनी देओल भी IND vs PAK मैच के लिए काफी एक्साइडेट दिखे हैं और उन्होंने गदर-2 के प्रमोशंस के दौरान कुछ ऐसा कहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है...
तारा सिंह के अंदाज में सनी देओल ने बढ़ाया भारत का हौसला
A clash of the 🔝 class. A match of the unmatched!
The #GreatestRivalry brings out the fanatic in everyone! @iamsunnydeol aka Tara Singh agrees 💪#INDvPAK on #AsiaCupOnStar
Sep 2, Saturday | 2 PM onwards | Star Sports Network#Cricketpic.twitter.com/st4OREphFQ— Star Sports (@StarSportsIndia) August 19, 2023
हाल ही में फिल्म गदर-2 रिलीज हुई, जिसने कमाई के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़कर रख दिए और 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. इस फिल्म के लीड एक्टर सनी देओल अपने एक प्रमोशनल वीडियो में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की है. स्टार स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सनी देओल ने कहा है कि, 'एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मैच शुरू होने से पहले तो मैं सनी देओल ही रहता हूं. लेकिन, जब एक बार ये जबरदस्त मैच शुरू हो जाता है, तो मैंने तारा सिंह बन जाना है. अगर 'गदर' मचाना है इस गेम में तो आओ टीम इंडिया के लिए हाथ उठाओ. मेन इन ब्लू का जोश बढ़ाओ.'
ये भी पढ़ें : एशिया कप जीतने के लिए काला जादू करता दिखा बांग्लादेशी खिलाड़ी ! Video ने खोली पोल
2 सितंबर को होगा IND vs PAK का आमना-सामना
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत को लेकर हमेशा ही फैंस के बीच अलग ही स्तर का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. हालांकि, ये दोनों टीमें ACC और ICC इवेंट्स में ही आमने-सामने आती हैं. लेकिन अगले महीने 2 सितंबर को IND vs PAK के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में खेला जाना है. इतना ही नहीं इसके बाद उससे अगले महीने यानि 14 अक्टूबर को एक बार फिर ये दोनों टीमें वर्ल्ड कप 2023 में आमने-सामने आएंगी.
Source : Sports Desk