IPL के बाद भारत और पाकिस्तान की होगी भिड़ंत, टीम इंडिया लेगी बदला

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान एक दूसरे भिड़ते हुए आपको दिखाई देंगे. आपको बता दें कि 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका की सरजमी पर एशिया कप का आयोजन होगा.

author-image
Satyam Dubey
एडिट
New Update
India vs Pakistan

India vs Pakistan ( Photo Credit : File Photo)

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आजाज 26 मार्च से हो जाएगा. सभी टीमें आईपीएल 2022 में अपना पहला मुकाबला खेलने को बेताब हैं. क्रिकेट के लिहाज से एक ऐसी बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानकर आप भी खुश होने से अपने आप को नहीं रोक पाएंगे. क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप (T20 world cup) से पहले भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) एक दूसरे भिड़ते हुए आपको दिखाई देंगे. आपको बता दें कि 27 अगस्त से 11 सितंबर के बीच श्रीलंका (Sri Lanka) की सरजमी पर एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन होगा. एशिया कप में ही भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisment

आपको बता दें कि एशिया कप में भारतीय टीम (Team India) सबसे सफल टीम है. एशिया कप (Asia Cup) की शुरुआत साल 1984 में किया गया था. तब से लेकर अबतक भारतीय टीम (Team India) ने सात बार खिताब अपने नाम किया है. भारतीय टीम ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. 

भारतीय टीम (Team India) के बाद दूसरी सफल टीम श्रीलंका है. श्रीलंका (Sri Lanka) पांच बार एशिया कप अपने नाम कर चुकी है. श्रीलंका की टीम 1986, 1997, 2004, 2008 और 2014 में एशिया कप (Asia Cap) अपने नाम करने में सफल हुई है. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान (Pakistan) है. पाकिस्तान साल 2000 और 2012 में एशिया कप अपने नाम करने में सफल हुई है. 

यह भी पढ़ें: Jay Shah का कार्यकाल बढ़ा, 2024 तक बने रहेंगे अपने पद पर

आपको बता दें कि एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में छह टीमें हिस्सा लेंगी. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर शामिल हैं. क्वालिफायर मुकाबले यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्गकॉन्ग के बीच खेला जाएगा.

asia-cup asia cup schedule ipl IND vs PAK ipl-2022
      
Advertisment