Asia Cup 2022 : श्रीलंका नहीं, अब इस देश होगा एशिया कप 2022!

Big Update on Asia Cup 2022: श्रीलंका (Sri Lanka) इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक की गहरा संकट से बुरी तरह जूझ रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
asia cup 2022 going to held in uae in place of srilanka

asia cup 2022 going to held in uae in place of srilanka( Photo Credit : Twitter)

Big Update on Asia Cup 2022: श्रीलंका (Sri Lanka) इस वक्त आर्थिक और राजनीतिक की गहरा संकट से बुरी तरह जूझ रहा है. वहां राजनीतिक उथल-पुथल जारी है. ऐसे में अगले महीने होने वाले एशिया कप सवालों के घेरे में है. श्रीलंका की गंभीर हालात के देखते हुए एशिया कप को श्रीलंका से बाहर शिफ्ट करने की बातें की जा रही हैं. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट ने एशिया कप की मेजबानी करने का दावा किया था. पर अब एशिया कप को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एशिया कप 2022 UAE में हो सकता है. 

बतां दे कि एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में अगस्त के अंत में खेला जाना है. इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट सचिव जी सिल्वा ने कहा था कि उन्हें एशिया कप की मेजबानी करने पर पूरा भरोसा है. जैसा आप जानते हैं कि श्रीलंका में पिछले एक हफ्ते से हालात बहुत गंभीर बने हुए हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिए हैं और राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं. उधर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे (Gotabaya Rajapaksa) पहले देश छोड़ के मालदीव भागे और अब जानकारी के मुताबिक वह मालदीव (Maldives) से सिंगापुर (Singapore) चले गए हैं. हालांकि ऐसे हालात में भी हाल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने श्रीलंका का दौरा किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी, भारत-वेस्टइंडीज मैच का प्रसारण होगा DD स्पोर्ट्स पर

डी सिल्वा एशिया कप की मेजबानी का दावा इसलिए भी किया था क्योंकि हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम श्रीलंका दौरे पर आई हैं. यहां पाकिस्तान की टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. श्रीलंका को 6 देशों की एशिया कप के आयोजन करने का मौका मिलता है या नहीं, इस पर जल्द ही कोई आखिरी फैसला एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा किया जाएगा. लेकिन जिस तरह से अभी श्रीलंका में हालात हैं,उसे देखकर तो यही लगता है कि UAE में एशिया कप होने की उम्मींद है.

Asia cup 2022 asia-cup
      
Advertisment