मिताली राज (बीसीसीआई)
एशिया कप में भारत ने मलेशिया को हराहर जीत के साथ आगाज किया है।
इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ी मिताली राज के 97 रनों की बदौलत भारत ने मलेशिया के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। टीम की कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाई।
मलेशिया की टीम 27 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत ने इस मैच को 142 रनों से जीत लिया।
भारत की ओर से पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए वहीं पूनम यादव और अनुजा पाटिल को दो-दो विकेट मिले।
Summary of India's first game against Malaysia
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 3, 2018
India won by 142 runs
Mithali Raj 97* (69)
Harmanpreet Kaur 32 (23)
Pooja Vastrakar 16 & 3/6
Poonam Yadav 2/0
Anuja Patil 2/9
Shikha Pandey 1/2#INDvMAL#AsiaCup#WAC2018