भारत से छिनी एशिया कप की मेजबानी, अब यूएई करेगा होस्ट

पाकिस्तान के साथ जारी कूटनीतिक तनाव के चलते भारत से एशिया कप की मेजबानी छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

पाकिस्तान के साथ जारी कूटनीतिक तनाव के चलते भारत से एशिया कप की मेजबानी छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारत से छिनी एशिया कप की मेजबानी, अब यूएई करेगा होस्ट

एशिया कप

पाकिस्तान के साथ जारी कूटनीतिक तनाव के चलते भारत से एशिया कप की मेजबानी छीन ली गई है और अब इसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित कराने का फैसला किया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन इस वर्ष 13 से 28 सितंबर तक दुबई और अबुधाबी में होगा। 

Advertisment

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने एशिया क्रिकेट परिषद (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी के हवाले से कहा, ' एसीसाी ने इस मामले पर काफी सोच विचार के बाद इसे बाहर आयोजित कराने का फैसला किया है। इस बारे में सर्वसम्मत से सभी निर्णय लिए गए हैं।'

एशिया कप छह देशों के बीच खेला जाएगा। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बंगलादेश और अफगानिस्तान के अलावा छठी टीम यूएई, हांगकांग, नेपाल, सिंगापुर, मलेशिया और ओमान में से एक होगी, जो प्ले आफ के जरिये इसमें शामिल होगी। एशिया कप का यह 14वां संस्करण होगा।

यह भी पढ़ें : IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को झटका, दुष्मंता चमीरा शुरुआती मैचों से बाहर

Source : IANS

INDIA UAE United Arab Emirates 2018 Asia Cup
      
Advertisment