Asia Cup 2018: अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान, चुने 4 स्पिन गेंदबाज

शर्राफुद्दीन ने अभी तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं। उनका पिछला मैच इस साल मार्च में विश्व कप क्वालीफायर में था।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Asia Cup 2018: अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान, चुने 4 स्पिन गेंदबाज

अफगानिस्तान ने किया टीम का एलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस साल आयोजित होने वाले एशिया कप के लिए अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया है। अफगानिस्तान की टीम में शामिल चार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मुजीब उर-रहमान, मोहम्मद नबी और शर्राफुद्दीन हैं। 

Advertisment

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, बोर्ड ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में इस माह के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी कमान असगर अफगान को सौंपी गई है। 

शर्राफुद्दीन ने अभी तक अपने करियर में अफगानिस्तान के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं। उनका पिछला मैच इस साल मार्च में विश्व कप क्वालीफायर में था। इसके अलावा, उन्होंने छह टी-20 मैच भी खेले हैं। 

और पढ़ें: Ind Vs Eng: साउथैम्पटन में भारतीय टीम के लिए बढ़ी चुनौती, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी से है बड़ा खतरा

मुनीर अहमद नए खिलाड़ी हैं, जिन्हें अफगानिस्तान टीम में जगह मिली है। हालांकि, इसमें तेज गेंदबाज दौलत जादरान शामिल नहीं हैं। 

मुनीर को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। उन्हें मोहम्मद शाहजाद के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है।

और पढ़ें: एक साल के बाद श्रीलंकाई टीम में वापस लौटा यह धुरंधर, Asia Cup 2018 के लिए चुना गया 

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, समीउल्लाह शेनवारी, हसमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदन नइब, राशिद खान, मुजीब उर-रहमान, आफताब आलम, इशानुल्लाह जनात, सैय्यद शिरजाद, वफादार, मुनीर अहमद।

Source : IANS

Asia Cup 2018 afghanistan squad asia cup 2018 squad asia cup afghanistan
      
Advertisment