ENG Vs IND 2018: अच्छी गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी का फिट रहना जरूरी: आशीष नेहरा

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को उनकी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। यह कहना है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को उनकी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। यह कहना है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
ENG Vs IND 2018: अच्छी गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी का फिट रहना जरूरी: आशीष नेहरा

आशीष नेहरा (फाइल फोटो)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी को उनकी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। यह कहना है भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का।

Advertisment

वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, नेहरा ने कहा कि वह इशांत शर्मा की तरह लगातार आठ से नौ ओवर तक की गेंदबाजी नहीं कर सकते।

नेहरा ने कहा, 'शमी को उनकी फिटनेस पर ध्यान देने की जरूरत है। उनका घुटना ठीक नहीं है। उन्होंने हाल ही में अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। कप्तान विराट कोहली को भी शमी पर ध्यान देना होगा। वह इशांत की तरह नहीं, जो लगातार आठ से नौ ओवर तक गेंदबाजी कर सकें। वह छह से सात ओवर तक गेंदबाजी कर सकते हैं।'

पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'अगर शमी फिट हैं, तो निश्चित तौर पर वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे। वह अपनी लय में आने के लिए एक टेस्ट मैच खेल सकते हैं, लेकिन उन्हें अधिक से अधिक गेंदबाजी करनी होगी। उन्होंने पिछला टेस्ट मैच छह माह पहले दक्षिण अफ्रीका में खेला था। अभ्यास सत्रों में उन्हें अधिक समय तक गेंदबाजी का प्रयास करना होगा।'

और पढ़ें: चेन्नई: टीटीवी दिनाकरन की कार पर जानलेवा हमला, ड्राइवर और फोटोग्राफर घायल

Source : IANS

INDIA England ashish nehra mohammed shami ENG v IND 2018
Advertisment