आशीष नेहरा एक नवंबर को खेलेंगे अपना आखिरी मैच, आईपीएल को भी कहा अलविदा

नेहरा का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 12 सर्जरी कराई हैं। नेहरा ने कई बार टीम से बाहर जाने के बाद वापसी की है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
आशीष नेहरा एक नवंबर को खेलेंगे अपना आखिरी मैच, आईपीएल को भी कहा अलविदा

आशीष नेहरा (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच एक नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाला यह मैच टी-20 होगा।

Advertisment

38 साल के नेहरा इसके बाद किसी भी प्रारूप में भारतीय जर्सी में नजर नहीं आएंगे। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, नेहरा घरेलू क्रिकेट और टी-20 से भी संन्यास ले रहे हैं। साथ ही वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

नेहरा का करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। उन्होंने अपने करियर में कुल 12 सर्जरी कराई हैं। नेहरा ने कई बार टीम से बाहर जाने के बाद वापसी की है। 2016 में उनके द्वारा की गई वापसी के बाद से उन्होंने खेल के छोटे प्रारुप में टीम को काफी कुछ दिया।

यह भी पढ़ें: फुटबॉल : भारत ने मकाऊ को 4-1 से हराकर एशिया कप में किया क्वालीफाई

चोटों से वापसी करते हुए ही उन्होंने 2011 विश्व कप टीम में जगह बनाई थी और टीम को विजेता बनाने में रोल निभाया था।

वह पिछले साल टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे। नेहरा ने 1999 में दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाए। उनके खाते में सिर्फ 17 टेस्ट मैच हैं जिसमें उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेला था।

यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह बने लॉरियस स्पोर्ट फॉर गुड के एंबेसडर

वनडे में नेहरा ने भारत के लिए 120 मैच खेले हैं और 157 विकेट लिए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001 में हरारे में अपना पहला मैच खेलने वाले नेहरा ने अपना आखिरी वनडे 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 30 मार्च को खेला था।

नेहरा को 2003 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में छह विकेट लेने के लिए जाना जाता है।

इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी और भारत को जीत दिलाई थी। इस विश्व कप में नेहरा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ की तिगड़ी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की थी।

यह भी पढ़ें: SEE PICS: प्रियंका चोपड़ा बोली, नारीवाद का मतलब पुरुषों को धमकाना नहीं

HIGHLIGHTS

  • नेहरा का करियर चोट से रहा है प्रभानित, 17 बार कराई सर्जरी
  • जिम्बॉब्वे के हरारे में खेला था पहला वनडे मैच, 2011 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे
  • 2003 के वर्ल्ड में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी ने बनाया स्टार

Source : IANS

Cricket t20 ashish nehra
      
Advertisment