आशीष नेहरा ने जताई चिंता, लंबा ब्रेक तेज गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती, जानिए कैसे निपटें

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि लगातार तीन महीने से ज्यादा समय तक नहीं दौड़ना तेज गेंदबाजों की फिटनेस में बाधा बन सकता है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ashish nehra

आशीष नेहरा( Photo Credit : file)

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि लगातार तीन महीने से ज्यादा समय तक नहीं दौड़ना तेज गेंदबाजों की फिटनेस में बाधा बन सकता है. बल्लेबाज योग और ट्रेनिंग से खुद को फिट बनाए रख सकते हैं, लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए सिर्फ इन सबसे काम नहीं चलेगा और उन्हें जल्द ही दौड़ना शुरू करना होगा. कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत में तीन हफ्ते का लॉकडाउन लगा है और यह अब दूसरे हफ्ते में है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह निकले रियल होरो, दान कर दी इतनी बड़ी रकम

देश में अभी तक इससे 3,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 70 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी हैं. सारी खेल गतिविधियां बंद हो चुकी हैं, जिससे शीर्ष खिलाड़ियों को घर पर रहना पड़ रहा है और वे खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्हें उम्मीद है कि हालात सामान्य होने पर फिर से खेल शुरू हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें : खेल जगत ने दीपक जलाकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दिखाई एकजुटता

आशीष नेहरा ने पीटीआई से कहा, चलिये कुछ परिस्थितियां देखते हैं, जैसे कि अगर लॉकडाउन 15 अप्रैल को खत्म हो जाता है तो सामाजिक जीवन के सामान्य होने में काफी समय लगेगा. उन्होंने कहा, अगर आप मुझे पूछोगे तो मुझे जुलाई से पहले किसी भी क्रिकेट गतिविधि की उम्मीद नहीं दिखती. इसलिए शुरुआत होने से पहले यह लंबा ब्रेक है तो तेज गेंदबाजों के लिए फिट रहना सबसे बड़ी चुनौती होगी. भारतीय टीम के पूर्व फिजियो जॉन ग्लोस्टर की तरह नेहरा को भी लगता है कि ज्यादातर क्रिकेटरों के लिए जगह की कमी समस्या है और तेज गेंदबाजों के साथ यह ज्यादा परेशानी भरा है.

यह भी पढ़ें : क्रिकेट ही नहीं, कोरोना वायरस ने तो इनकी शादी ही रोक दी

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के गेंदबाजी कोच रह चुके आशीष नेहरा ने कहा, तेज गेंदबाजों के लिए दौड़ने के लिए जगह की कमी होती है, लेकिन इन हालातों से बचा नहीं जा सकता. इसलिए जिसके पास भी 15 मीटर से 20 मीटर तक का बगीचा है, उन्हें एक हफ्ते में तीन बार इस पर दौड़ना (शटल रन करना) चाहिए. जब तक वे मैदान पर ट्रेनिंग के लिए वापसी नहीं कर लेते.

यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने बताया रोहित शर्मा इस पाकिस्तानी पूर्व कप्तान की तरह लगते थे

भारत के लिए 164 अंतरराष्ट्रीय मैच (17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20) खेलने वाले नेहरा ने कहा, आप योग या फ्री वेट कर सकते हो, तेज गेंदबाजों के लिए भागने से बेहतर कुछ नहीं है. इसमें उनका अभ्यास बल्लेबाजों से काफी अलग होता है. लेकिन तेज गेंदबाजों को साइकिलिंग या तैराकी की तुलना में दौड़ने की जरूरत क्यों होती है तो इस पर उन्होंने कहा, यह महज ह्दय गति की बात नहीं है बल्कि आपको गेंदबाजी में काम आने वाली मासंपेशियों जैसे हैमस्ट्रिंग, ग्लूट्स, ग्रोइन और काफ को सक्रिय रखना जरूरी होती है. तैराकी, साइकिलिंग और दौड़ने में से विकल्प में से मैं क्रिकेटर होने के नाते दौड़ना चुनूंगा.

यह भी पढ़ें : धोनी को आशीष नेहरा ने दी थी गाली, लेकिन कब और क्यों अब हुआ खुलासा

हालांकि उन्होंने छत पर दौड़ने वालों को सलाह देते हुए कहा, अगर आप सूर्य नमस्कार कर रहे हो तो ठीक है, लेकिन अगर आप भागना या शटल रन शुरू करोगे तो आप अपने घुटने और टखनों को नुकसान पहुंचाओगे. इसलिए पेशेवर खिलाड़ियों को पांच सितारा होटल में हार्ड कोर्ट पर टेनिस खेलने से बचना चाहिए. ये सीमेंट के कोर्ट होते हैं. उन्हें भरोसा है कि बीसीसीआई या आईसीसी खिलाड़ियों को तैयारी के लिए कम से कम एक महीने का समय देंगे क्योंकि कोई भी अचानक से खेलना शुरू नहीं कर सकता. नेहरा ने कहा, किसी को भी चोट लग सकती है, जिस तेज गेंदबाज ने कम ट्रेनिंग की होगी वह ज्यादा ट्रेनिंग वाले की तुलना में ज्यादा फिट हो सकता है. खेल में ऐसा ही है. लेकिन हां, मुझे उम्मीद है कि अगर लॉकडाउन समाप्त होता है तो उनके पास ट्रेनिंग के लिये मैदान होंगे.

Source : Bhasha

corona-virus aashish nehra ashish nehra
      
Advertisment