Advertisment

एशेज 2019 सीरीज में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका: स्टीव वॉ

वॉ ने कहा कि टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
एशेज 2019 सीरीज में दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका: स्टीव वॉ

image courtesy: ICC/ Twitter

Advertisment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ का कहना है कि एशेज श्रृंखला जीतने के लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के पास बराबरी का मौका है. जिसमें मेहमान टीम 18 साल के बाद सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी. ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 श्रृंखला को छोड़कर (जिसमें इंग्लैंड ने 3-1 से जीत हासिल की थी) घरेलू फायदा निर्णायक रहा है. वॉ की टीम ने 2001 में इंग्लैंड में श्रृंखला 4-1 से जीती थी.

ये भी पढ़ें- मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद पर नहीं देखना चाहता ये दिग्गज, कही ये बड़ी बात

लेकिन 54 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज वॉ ने कहा, ''मेरा सचमुच मानना है कि दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के लिए छह हफ्तों में पांच टेस्ट खेलना बहुत बड़ा काम होगा और इसका पूरी श्रृंखला में बड़ा प्रभाव पड़ सकता है जैसे जिमी एंडरसन चोटिल हो जाएं या फिर हमारे लिए मिचेल स्टार्क चोटिल हो जाएं. इससे लाइन-अप पर काफी प्रभाव पड़ सकता है.''

ये भी पढ़ें- आखिर अपनी ही प्रतिभा पर क्यों शक करने लगता है खिलाड़ी, श्रेयस अय्यर ने बताई सौ-टके की बात

उन्होंने कहा, ''टीम में गहराई महत्वपूर्ण होगी लेकिन मुझे सच में लगता है कि अगर मैं सट्टेबाजी करने वाला व्यक्ति होता तो मैं किसी भी टीम का समर्थन नहीं करता क्योंकि मुझे नहीं पता कि कौन जीतने वाला है. मुझे लगता है कि यह शानदार श्रृंखला होने जा रही है.''

Source : भाषा

Sports News एशेज Cricket Steve Waugh England Cricket News ashes australia ashes 2019 वर्ल्ड कप 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment