/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/05/david-warner-cricketcomau-48.jpg)
image courtesy: cricketcomau/ Twitter
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की एशेज सीरीज में खराब फॉर्म जारी है. उन्हें बुधवार को चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. ब्रॉड ने इस एशेज में अभी तक वॉर्नर को पांच बार आउट किया है.
ये भी पढ़ें- PKL 7: बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 40-39 से हराया, अंक तालिका में सबसे नीचे 3 बार के चैंपियन
चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया की एक क्रिकेट वेबसाइट ने ट्वीट करते हुए लिखा था, "डेविड वॉर्नर ने ब्रॉड के साथ अपनी जंग शुरू कर दी है." जैसे ही वॉर्नर शून्य पर आउट हुए आईसीसी ने वेबसाइट के ट्वीट के जवाब में लिखा, "यह (लड़ाई) भी अपने मुकाम तक पहुंची."
ये भी पढ़ें- PKL 7: दबंग दिल्ली ने जयपुर पिंक पैंथर्स को रोमांचक मुकाबले में 46-44 से हराया, नवीन बने सुपरहीरो
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर इस एशेज सीरीज की में अभी तक खेली गई सात पारियों में सिर्फ 78 रन बनाए हैं. बॉल टेम्परिंग विवाद में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद वॉर्नर की यह पहली टेस्ट सीरीज है.
This aged well 😬#Asheshttps://t.co/xgKGrTXCvO
— ICC (@ICC) September 4, 2019
ये भी पढ़ें- Ashes 2019: बारिश की वजह से पहले दिन हो सके 44 ओवर, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 170/3
वॉर्नर ने हालांकि हाल ही में इंग्लैंड में खेले गए वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 78 टेस्ट खेले हैं जहां उनके नाम 46.68 की औसत से 6442 रन दर्ज हैं. वहीं दूसरी ओर प्रतिबंध के बाद उनके साथ वापसी करने वाले स्टीव स्मिथ जबरदस्त फॉर्म में हैं.
Source : आईएएनएस