logo-image

Ashes 2019: जस्टिन लैंगर ने बताया तीसरे टेस्ट में हार का असर, कहा- सदमें से हो गए थे बीमार

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे.

Updated on: 02 Sep 2019, 06:12 PM

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. सीरीज के चौथे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने इस बात का खुलासा किया है कि जब बेन स्टोक्स की आतिशी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया (Australia) को हार का सामना करना पड़ा तो उसके बाद उन्हें कैसा महसूस हुआ. ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि इंग्लैंड के हाथों हेडिंग्ले में तीसरे एशेज टेस्ट में मिली हार के बाद वह ‘शारीरिक रूप से बीमार’ महसूस कर रहे थे.

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने क्रिकेट डॉटकाम डाट एयू से कहा ,' यह सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण रहा . मुझे कोचिंग में मजा आया क्योंकि या तो आप हार का गम मनाते रहिये या उसे भुलाकर अगली चुनौती के लिये तैयार हो जाइये.'

और पढ़ें: IND VS WI : वेस्‍टइंडीज का यह गेंदबाज करता कमाल तो इतिहास के पन्‍नों में हो जाता दर्ज, जानें क्‍या है पूरा मामला

गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 135 रन की करिश्माई पारी खेलकर हार की कगार पर पहुंचने के बावजूद जीत दर्ज की. बेन स्टोक्स और जैक लीच ने दसवें विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की थी.

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा ,'यह सबसे कठिन था क्योंकि हम जीत के इतने करीब थे. उसके बाद मैं शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहा था . उसके बाद मैं अपने कमरे में गया और मुझे समझ नहीं आया कि रोऊं या कमरा तोड़ डालूं.'

और पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए युवराज सिंह, कहा-सदियों में एक बार आते हैं ऐसे गेंदबाज

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा ,' यह लंबा और कठिन दौरा है लेकिन हम एकजुट होकर अगले मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे.'