Ashes Series: जोफ्रा आर्चर के स्पेल के दीवाने हुए रिकी पॉन्टिंग, कही यह बड़ी बात

2005 की एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन ने दमदार गेंदबाजी की थी और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting), मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर को चोटिल कर दिया था.

author-image
vineet kumar1
New Update
Ashes Series: जोफ्रा आर्चर के स्पेल के दीवाने हुए रिकी पॉन्टिंग, कही यह बड़ी बात

Ashes Series: जोफ्रा आर्चर के स्पेल के दीवाने हुए रिकी पॉन्टिंग

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंदबाजी ने उन्हें 2005 एशेज सीरीज (Ashes Series) की याद दिला दी. उस एशेज सीरीज (Ashes Series) में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टीव हारमिसन ने दमदार गेंदबाजी की थी और रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting), मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर को चोटिल कर दिया था. 

Advertisment

रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने 'क्रिकेट आस्ट्रेलिया' की वेबसाइट को बताया, 'वह सुबह बहुत खतरनाक थी और कल कुछ पुरानी यादें ताजा हो गई. मुझे याद है जब मुझे गेंद लगी तब माइकल वॉन ने अपने खिलाड़ियों से कहा कि कोई भी रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) के पास जाकर उसका हाल नहीं पूछेगा. मेरे लिए यह सही था क्योंकि मैं भी उन्हें अपने से दूर रहने के लिए कहता.'

और पढ़ें: चोट के चलते भारत दौरे से बाहर हुआ यह साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, शामिल हुए क्लासेन

शनिवार को लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) की गेंद स्टीव स्मिथ को लगी जिससे वह थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर गए. हालांकि, वह वापस बल्लेबाजी करने आए और कुल 92 रनों की पारी खेली. 

रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि यह स्पेल सीरीज का रुख तय करेगी. उन्होंने फिर से 92 रन बनाए, मुझे पता था कि वह 70 के करीब रन बनाएंगे और अगर अब गेंदबाज स्मिथ पर ज्यादा अटैक करेंगे तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.'

और पढ़ें: रवि शास्‍त्री ने हेड कोच बनने के बाद विश्‍वकप सेमीफाइनल में मिली हार पर दिया बड़ा बयान

रिकी पॉन्टिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) हालांकि, स्मिथ को आउट नहीं कर पाए. स्मिथ ने अपना विकेट नहीं गंवाया और उनका समाना किया. मैं मान रहा हूं उनके गले पर लगी चोट ठीक है और वह दूसरी पारी में फिर से अच्छी बल्लेबाजी करेंगे. उन्हें कोई डर नहीं होगा क्योंकि आप हर रोज यही करते हैं. आप नेट में गेंदबाजों का सामना करते हैं और आपको हमेशा चोट लगी रहती है, लेकिन कोई भी चीज आपकी मानसिकता को नहीं बदलती है.'

Source : IANS

ricky ponting Ashes series Jofra Archer
      
Advertisment