मेजबान इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 374 रनों पर ऑल आउट हो गई और उसे 90 रनों की बढ़त हासिल हुई. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 284 रन बनाए हैं. इंग्लैंड (England) ने तीसरे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 267 रनों के साथ की थी और उसने लंच तक आठ विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए थे. लंच के बाद टीम 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड (England) के ऑलआउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई.
लंच के समय क्रिस वोक्स 13 और स्टुअर्ट ब्रॉड 11 रन बनाकर खेल रहे थे. लंच के बाद इंग्लैंड (England) को नौवां झटका ब्रॉड के रूप में 365 के स्कोर पर लगा. ब्रॉड ने 67 गेंदों पर दो चौके लगाए. जेम्स एंडरसन (3) के रूप में इंग्लैंड (England) का आखिरी विकेट गिरा. वोक्स 95 गेंदों पर नाबाद 37 रनों की पारी में एक चौके और एक चौका लगाया.
और पढ़ें: मुख्य कोच चुनने को लेकर COA-CAC आमने सामने, BCCI लेगी फैसला
इंग्लैंड (England) ने दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 267 रनों के साथ की थी. रोरी बर्न्स दूसरे दिन 125 और बेन स्टोक्स 38 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
इंग्लैंड (England) के लिए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स ने 312 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 133 रन की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान जोए रूट ने 119 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 57, बेन स्टोक्स ने 50 और जोए डेनली ने 18 रन बनाए.
और पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, शुरुआती दो मैच नहीं खेलेंगे रसेल, इस खिलाड़ी को मिला मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से पैट कमिंस और नाथन लॉयन ने तीन-तीन जबकि जेम्स पेटिंसन और पीटर सिडल को दो-दो विकेट मिले.
Source : IANS