Ashes 2019: लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर पर स्टीव स्मिथ घायल हो गए थे, जिसकी वजह से वे लीड्स टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Ashes 2019: लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता

image courtesy: CricketAus/ Twitter

एशेज सीरीज 2019 का तीसरा मैच आज लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से देरी से हुए टॉस को जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मेजबान इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक भी बदलाव नहीं किया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन बेन्क्रॉफ्ट, पीटर सीडल और स्टीव स्मिथ के स्थान पर मार्कस हैरिस, जेम्स पैटिन्सन और मार्नस लाबुशेन को लीड्स टेस्ट में मौका दिया है.

Advertisment

लॉर्ड्स में खेेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की तेज-तर्रार बाउंसर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं की थी. स्मिथ को चोट की वजह से ही लीड्स टेस्ट से बाहर रखा गया है. सीरीज के पहले मैच में स्मिथ ने दोनों पारियों में शतक लगाया था. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 251 रनों से हरा दिया था. हालांकि दूसरा टेस्ट लगातार हो रही बारिश की वजह से पूरा नहीं हो सकता और ड्रॉ हो गया. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है.

टीम:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्‍स, जेसन रॉय, जो रूट (कप्तान), जो डेनले, जॉस बटलर, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच.

ऑस्ट्रेलिया: मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, जेम्स पैटिंसन, नाथन लॉयन, जॉश हेजलवुड.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News England Vs Australia Test Series ashes 2019 joe-root Cricket News Jofra Archer Ashes series ashes England vs Australia steve-smith Tim Paine
      
Advertisment