एशेज 2019: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, मैच से पहले कही ये बड़ी बात

इस एशेज सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की तिगड़ी वापसी कर रही है. यह तीनों बॉल टेम्परिंग में लगे प्रतिबंध के बाद आ रहे हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
एशेज 2019: बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड को दिया जीत का मंत्र, मैच से पहले कही ये बड़ी बात

image courtesy: Doordarshan/ Twitter

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का मानना है कि गुरुवार से शुरू हो रही एशेज सीरीज में मेजबान टीम को पहले दिन से ही बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर अपना दबदबा कायम रखने की कोशिश करनी होगी. स्टोक्स का कहना है कि एजबेस्टन में खेले जाने वाले मैच में पहली ही गेंद से इंग्लैंड को आगे रहना होगा. इस मैदान पर इंग्लैंड का रिकार्ड अच्छा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- JK क्रिकेट फंड घोटाले में ईडी ने फारूख अब्दुल्ला से 5 घंटे तक की पूछताछ, 113 करोड़ का हुआ था घोटाला

वेबसाइट क्रिकइंफो ने स्टोक्स के हवाले से लिखा है, "एशेज सीरीज में आपको शुरू से ही मैदान पर पसीना बहाना होता है. पहली सुबह वो होती है जहां से अप सीरीज पर बल्ले और गेंद से अपना दबदबा दिखाते हो. अच्छी शुरुआत हासिल करना पूरी सीरीज के लिए लय हासिल करने के लिहाज से अच्छा होता है, इसलिए आप आगे रहना चाहते हो और पहले दिन जीत हासिल करना चाहते हो. अगर आप एक मैच हार के पीछे होते हो तो वापसी करना मुश्किल होता है."

ये भी पढ़ें- रवि शास्त्री को ही टीम का कोच बनाना चाहते हैं विराट कोहली, गांगुली ने कप्तान के सपोर्ट में दिया ये बयान

इस एशेज सीरीज से ऑस्ट्रेलिया की स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रॉफ्ट की तिगड़ी वापसी कर रही है. यह तीनों बॉल टेम्परिंग में लगे प्रतिबंध के बाद आ रहे हैं. स्टोक्स ने इन तीनों की तारीफ की है. स्टोक्स ने कहा, "अगर वो पहले बल्लेबाजी करते हैं तो उनको दबाव में लाना बेहद जरूरी है. डेविड वार्नर ऐसे खिलाड़ी हैं जो आपके हिस्से से मैच ले जा सकते हैं. वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं और खतरनाक ओपनर भी. इसलिए उन्हें रोकना और पैर जमाने से पहले उनका विकेट लेना हमारे लिए बड़ी बात होगी. उनके अंदर अच्छा प्रदर्शन करने का जुनून होगा."

ये भी पढ़ें- हिटमैन रोहित शर्मा ने शेयर की विश्व कप की फोटो, इशारों-इशारों में रवि शास्त्री को सिखाया ये सबक

स्टोक्स ने कहा, "यही बात स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट पर लागू होती है. हम उनके किसी भी बल्लेबाज को मौका नहीं देना चाहते. हम उन्हें बताना चाहते हैं कि हम इस सीरीज में गंभीर हैं." एशेज सीरीज के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत होगी.

Source : IANS

England david-warner ashes 2019 ashes australia ben-stokes steve-smith
      
Advertisment