मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) (80) शतक बनाने से चूक गये लेकिन उनकी दमदार पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच पर अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली. पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने दूसरी पारी में 80 रन बनाये. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 246 रन पर सिमटी.
श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में सबस्टिट्यूट खिलाड़ी के तौर पर दूसरी पारी में मैदान पर उतरने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की यह लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी है. इंग्लैंड (England) को जीत के लिए 359 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है.
और पढ़ें: Sl vs NZ: टॉम लैथम के शतक से संभला न्यूजीलैंड, 48 रन पीछे श्रीलंका
ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर इस मुकाबले को जीत जाती है तो पांच मैचों की श्रृंखला में उसे 2-0 की बढ़त मिल जायेगी और वे एशेज ट्राफी को अपने पास रखेंगे. हेडिंग्ले के मैदान पर सिर्फ तीन बार किसी टीम का चौथी पारी में 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड है.
ऑस्ट्रेलिया (1948 में तीन विकेट पर 404), इंग्लैंड (England) (2001 में चार विकेट पर 315 रन) और वेस्टइंडीज ने दो साल पहले पांच विकेट पर 322 रन बनाये थे. लंच के समय इंग्लैंड (England) का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन था.
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 171 रन से की जब मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) 53 रन और जेम्स पैटिनसन दो रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने दिन की शुरूआत स्टुअर्ट ब्राड की गेंद पर शानदार चौके के साथ की. इसके बाद हालांकि उन्हें भाग्य का साथ भी मिला जब विकेटकीपर बेयरस्टो ने उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया.
और पढ़ें: IND vs WI: इशांत शर्मा ने खोला राज, बताया किसकी सलाह से मिले 5 विकेट
उन्हें इससे पहले 14 और 42 रन पर भी जीवनदान मिला था. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और पैटिनसन की सातवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) जब 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब आर्चर की गेंद उनके हेलमेट में लगी लेकिन उन्होंने इसके बाद अपरकट से चौका लगाकर दवाब कम किया.
मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) की 80 रन की पारी का अंत रन आउट से हुआ. नाथन लियोन (नौ) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इंग्लैंड (England) के लिए तीन विकेट लेने वाले बेन स्टोक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे. आर्चर और ब्राड को दो-दो सफलता मिली.
Source : News Nation Bureau