Ashes 2019: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में

पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गई थी.

author-image
vineet kumar1
New Update
Ashes 2019: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में

Ashes: मार्नस लाबुशेन ने रचा इतिहास, शामिल हुए इस खास बैटिंग क्लब में

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 80 रन बनाकर उन बल्लेबाजों के विशेष सूची में शामिल हो गए जिन्होंने दोनों पारियों में विरोधी टीम की एक पारी से अधिक रन बनाए हैं. पहली पारी में 74 रन की शानदार पारी खेलने वाले मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने शनिवार को हेडिंग्ले में दूसरी पारी में 80 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी महज 67 रन पर सिमट गई थी.

Advertisment

एशेज सीरीज (Ashes Series) में पिछले 71 साल में यह इंग्लैंड का सबसे कम स्कोर है. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ऐसा करने वाले विश्व के 5वें और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के चौथे बल्लेबाज हैं. इस सूची में टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) भी शामिल है. मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के अलावा इस सूची में डॉन ब्रैडमैन, गॉर्डन ग्रीनिज और मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) शामिल हैं.

और पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के मिग्यूएल कमिंस ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, इस लिस्ट में किया टॉप

ब्रैडमैन ने 1948 में भारत के खिलाफ 132 और नाबाद 127 रन की पारी खेली थी, जबकि भारतीय टीम 125 रन पर आउट हो गई थी. वेस्ट इंडीज के दिग्गज ग्रीनिज ने इंग्लैंड के खिलाफ 1976 में 134 और 101 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड की टीम 71 रन पर आउट हो गई थी.

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने 2002 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ 197 और 103 रन की पारी खेली, जबकि इंग्लैंड की टीम 79 रन पर आउट हो गई थी. जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने 2004 पाकिस्तान के खिलाफ 191 और 97 रन बनाए जहां पाकिस्तान की पारी मात्र 72 रन पर सिमट गयी थी.

और पढ़ें: Ashes Series: शतक से चूके मार्नस लाबुशेन, इंग्लैंड को दिया 359 रनों का मुश्किल लक्ष्य

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) ने मौजूदा टेस्ट मैच में 74 और 80 रन की पारी खेली,जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 67 रन पर सिमट गई.

Source : News Nation Bureau

ashes 2019 justin langer matthew hayden Marnus Labuschagne
      
Advertisment