Ashes 2019: : आखिरी मैच जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को मिला 399 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Ashes 2019: : आखिरी मैच जीतने के लिए आस्ट्रेलिया को मिला 399 रनों का लक्ष्य

इंग्‍लैँड को आउट करने के बाद आस्‍ट्रेलियाई टीम, फोटो आईसीसी

इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर जारी एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा है. अपनी पहली पारी में 294 रन बनाने के बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर (62-6) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया की पहली पारी 225 रनों पर सीमित कर दी थी. इसमें स्टीवन स्मिथ के 80 रन शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः IND VS SA : यहां देख सकते हैं भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला T-20 मैच

इसके बाद इंग्लैंड ने जो डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) की धारदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 329 रन बनाए और मेहमान टीम के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखा. आस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में नेथन लॉयन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि पैट कमिंस, पीटर सिडल और मिशेल मार्श को दो-दो सफलता मिली.
आस्ट्रेलिया के 399 रन आज के बाकी बचे 85.3 और अंतिम दिन के 90 ओवरों में बनाने हैं, सीरीज में अभी आस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है.

यह भी पढ़ें ः IND VS SA : आज नए रूप में नजर आएगी Team India, जानें क्‍या है इसके पीछे का कारण

इससे पहले तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक जोए डेनले (94) और बेन स्टोक्स (67) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने आस्ट्रेलिया पर 382 रनों की विशाल बढ़त ले ली थी. स्टंप्स के समय तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 313 रन बना लिए थे. पहली पारी में 294 रन बनाने वाली मेजबान इंग्लैंड की टीम ने आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 225 रनों पर ढेर कर दिया था. इंग्लैंड दूसरी पारी में 69 रनों के साथ उतरी थी.

यह भी पढ़ें ः IND VS SA : धर्मशाला T-20 मैच पर मंडराया बारिश का साया

इंग्लैंड ने चायकाल के बाद दो विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया. डेलने ने 82 और स्टोक्स ने अपनी पारी को 57 रन से आगे बढ़ाया. दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाने वाली मेजबान टीम चायकाल के बाद लड़खड़ा गई और उसने 120 रन के अंदर ही अपने छह विकेट गंवा दिए.

यह भी पढ़ें ः भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मैच आज, Virat Kohali के लिए Playing XI चुनना चुनौती

इंग्लैंड को तीसरे सत्र के शुरू होते ही स्टोक्स को 214 के स्कोर पर खो दिया. स्टोक्स ने 115 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक जमाया और डेलने के साथ तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की.

Source : आईएएनएस

ENG vs AUS The Ashes Ashes series
      
Advertisment