Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टीव स्मिथ की तारीफ में कही ऐसी बात, बाकी खिलाड़ियों को हो सकती है चिढ़

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने स्मिथ की और ज्यादा तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास विपक्षी टीम और उसकी रणनीति को पढ़ने की गजब की क्षमता है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Ashes 2019: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्टीव स्मिथ की तारीफ में कही ऐसी बात, बाकी खिलाड़ियों को हो सकती है चिढ़

Image Courtesy: ICC/ Twitter

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने कहा कि स्टीव स्मिथ की हालात के साथ जल्द तालमेल बैठाने की क्षमता उन्हें विशेष बनाती है. स्मिथ ने बॉल टेम्परिंग के कारण लगे एक साल के प्रतिबंध के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाया था. स्मिथ ने जिन परिस्थितियों में यह पारियां खेलीं थीं वो अच्छी नहीं थीं. स्मिथ की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट में इंग्लैंड को मात देने में सफल रहा था.

Advertisment

स्मिथ को क्या विशेष बल्लेबाज बनाता है इस सवाल पर पेन ने कहा, "स्मिथ का टेस्ट में औसत 60 है. स्मिथ के बारे में विशेष बात यह है कि आप उनके खिलाफ रणनीति बनाकर आएं, लेकिन वे इतने शानदार हैं कि हर स्थिति में अपने आप को जल्दी से ढाल लेते हैं."

ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने का है केवल एक ही रास्ता, जानें किसने दी ये बड़ी सलाह

उन्होंने कहा, "मैंने उन्हें गेंदों के बीच में यह करते हुए देखा है, मैंने उन्हें यह तब करते हुए देखा है जब खिलाड़ियों ने उन्हें एक छोर से निश्चित तरह से टारगेट किया हो और दूसरे छोर से अलग तरह से. मुझे लगता है कि यह उन्हें विशेष बनाता है, उनकी रणनीति के साथ सामंजस्य बैठाने की क्षमता. मुझे लगता है कि वह अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा जल्दी अपने आप को ढाल लेते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने स्मिथ की और ज्यादा तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास विपक्षी टीम और उसकी रणनीति को पढ़ने की गजब की क्षमता है. विश्व विजेता कप्तान ने कहा, "वह विपक्षी टीम को जानते हैं कि वो क्या करने वाले हैं. वह किस तरह उन्हें आउट करने की कोशिश करेंगे और ऐसा लगता है कि स्मिथ के पास इन सभी बातों का जवाब रहता है."

Source : IANS

Cricket Steve Waugh ashes 2019 Cricket News Ashes series ashes The Ashes steve-smith Tim Paine
      
Advertisment