logo-image

Article 370: अफरीदी, सरफराज के बाद अब शोएब अख्तर ने भी दिया भड़काऊ बयान, जानें क्या बोले

भले ही जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला हो, लेकिन कश्मीर पर पाकिस्तान (Pakistan) के राजनेता ही नहीं उसके क्रिकेटर भी ऊल-जलूल बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

Updated on: 14 Aug 2019, 12:03 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) राज्य को विशेषाधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाये जाने के बाद से ही पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) पूरी तरह से बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान (Pakistan) राजनेताओं के साथ-साथ वहां के दिग्गज खिलाड़ी भी लगातार भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला बयान दे रहे हैं. पीछे नहीं हैं. भले ही जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला हो, लेकिन कश्मीर पर पाकिस्तान (Pakistan) के राजनेता ही नहीं उसके क्रिकेटर भी ऊल-जलूल बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.

इस लड़ी में पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और सरफराज अहमद के बाद अब रावलपिंडी एक्सप्रेस को नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) भी इस लड़ी में कूद गए हैं और इस मामले पर भड़काऊ ट्वीट किया है.

और पढ़ें: Article 370: शाहिद अफरीदी के बाद अब सरफराज अहमद ने दिया भड़काऊ बयान, ईद के मौके पर जानें क्या बोले

शोएब अख्तर (Shoiab Akhtar) ने ईद के दिन ईद की शुभकामनाएं देते हुए कश्मीर के मुद्दे को एक बार फिर हवा दी. शोएब ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम आपके साथ खड़े हैं. ईद मुबारक.'

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अपने इस ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की है. यह तस्वीर में एक नन्हे चोटिल बच्चे की है, जिसकी आंख पर पट्टी लगी हुई है.

इस तस्वीर पर लिखा है, 'आपने त्याग को परिभाषित किया है. हम आपकी आजादी की दुआ करते हैं और इसके लिए जीना क्या शानदार संकल्प है. हैशटैग कश्मीर'

इससे पहले सोमवार को ईद की नमाज के बाद मीडिया से बात करते हुए सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) ने कहा,'अल्लाह से दुआ करता हूं कि वह मुश्किल की इस घड़ी से कश्मीरी भाइयों को जल्द निजात दिलाए. हम कश्मीरियों के दुख में उनके साथ बराबर के शरीक हैं. पूरी पाकिस्तान (Pakistan) कौम कश्मीरी भाइयों के साथ खड़ी है.'

और पढ़ें: मुश्किलों में फंसे भारतीय टीम के मैनेजर, वेस्टइंडीज में किया दुर्व्यव्हार

इससे पहले शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी कुछ इसी तरह का भड़काऊ बयान दिया था जिसका जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने दिया था.

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा था, 'कश्मीरियों को संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार दिए जाने चाहिए. आजादी का अधिकार जो हम सभी को है. संयुक्त राष्ट्र की रचना क्यों की गई है और यह क्यों सो रहा है?'

इसके जवाब में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, 'अफरीदी एक बार फिर हाजिर हैं. अफरीदी बिल्कुल ठीक कह रहे हैं. यह बेवजह आक्रामकता है और मानवता के खिलाफ अपराध हैं. इन्होंने काफी कुछ कहा लेकिन यह बताना भूल गए कि यह सब पीओके में हो रहा है. चिंता मत करो, हम इससे भी निपट लेंगे बेटा.'

गौरतलब है कि ईद के मौके पर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने कहा, 'घाटी के विभिन्न हिस्सों में ईद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.'

और पढ़ें: खिलाड़ियों के आचरण पर लेक्चर, ताकि जीत के लिए कोई भी सीमा न लांघें खिलाड़ी

त्योहार के बीच, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सरकारी वाहन लगभग सभी सुनसान और भीड़भाड़ वाली सड़कों पर दौड़ते देखे गए, जो आमतौर पर ऐसे अवसरों पर देखने को मिलते हैं. आंतरिक सुरक्षा के लिए जम्मू एवं कश्मीर में तैनात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बताया कि इस अवसर पर दोस्ताना माहौल बनाए रखने के लिए हमने ईदगाह पर मिठाइयां भी बांटी.