टीम इंडिया को मिला अगला रोहित शर्मा, 16 गेंद पर 90 रन बनाकर रचा इतिहास

कुलकर्णी ने एक के बाद एक छक्कों की बौछार करते हुए 13 छक्के जड़े और 46 गेंदों में शतक ठोक डाला. MPL के इतिहास के ये सबसे तेज शतक भी रहा. दाएं हाथ के ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर 117 रन बनाए.

कुलकर्णी ने एक के बाद एक छक्कों की बौछार करते हुए 13 छक्के जड़े और 46 गेंदों में शतक ठोक डाला. MPL के इतिहास के ये सबसे तेज शतक भी रहा. दाएं हाथ के ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर 117 रन बनाए.

author-image
Sonam Gupta
New Update
arshin kulkarni smashed hundred 117 runs in 54 balls

arshin kulkarni smashed hundred 117 runs in 54 balls( Photo Credit : Social Media)

एक ओर भारतीय टीम के खिलाड़ी जहां ब्रेक पर हैं, वहीं युवा क्रिकेटर्स अपनी छाप छोड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 18 साल के युवा खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है. लीग का 7वां मुकाबला पुणेरी बप्पा और ईगल नासिक टाइटंस के बीच खेला गया, जहां 18 वर्षीय ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद से इतिहास रच डाला. इस मैच में ईगल नासिक के अर्शिन कुलकर्णी ने पुणेरी बप्पा के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. पुणे के मैदान पर अर्शिन ने छक्कों की बारिश करते हुए सबसे तेज शतक ठोक दिया.

Advertisment

कुलकर्णी ने खेली तूफानी पारी

कुलकर्णी ने एक के बाद एक छक्कों की बौछार करते हुए 13 छक्के जड़े और 46 गेंदों में शतक ठोक डाला. MPL के इतिहास के ये सबसे तेज शतक भी रहा. दाएं हाथ के ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर 117 रन बनाए. इस पारी में 13 छक्कों के अलावा 3 चौके भी शामिल रहे. एक समय था, जब टी20 क्रिकेट में शतक लगाना काफी मुश्किल माना जाता था, लेकिन बल्लेबाजों के आक्रामक अंदाज ने इसे आसान बना दिया है. अर्शिन कुलकर्णी ने मात्र 16 गेंदों पर चौके-छक्कों की मदद से 90 रन बना डाले. शतकीय पारी में उनका स्ट्राइक रेट 217 का था.

अर्शिन शतक लगाने के बाद भी नहीं रुके. बाद में उन्होंने गेंद से भी अपना जलवा बिखेरा और 21 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले. ईगल नासिक टाइटंस ने अर्शिन के 117 रन की बदोलत स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट पर 203 रन लगाए. कांटे के मुकाबले में ईगल नासिक टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 5 रन बचाने थे. मैच बेहद ही नाजुक मोड़ पर खड़ा था, ऐसे में टीम के कप्तान राहुल त्रिपाठी ने अपने स्टार खिलाड़ी अर्शिन पर भरोसा जताया. अर्शिन ने आखिरी ओवर में सटीक गेंदबाजी की और पुणेरी बप्पा केवल 4 रन ही बना सकी. अर्शिन ने अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक मुकाबला जीता दिया.

हार्दिक पांड्या के लिए बनेंगे खतरा

सोशल मीडिया पर फिलहाल अर्शिन कुलकर्णी छाए हुए हैं. युवा खिलाड़ी की तुलना कप्तान रोहित शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से की जा रही है. कई फैंस का तो यहां तक कहना है कि अर्शिन जल्द ही टीम इंडिया में दस्तक दाने वाले हैं और यह हार्दिक पांड्या के लिए खतरे के संकेत हैं. मौजूदा समय में पांड्या लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में भारत के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. हार्दिक भी गेंद और बल्ले से मैच का रुख बदलने में माहिर है. वह टीम में अकेले फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर भी है. 

हालांकि अर्शिन के लिए हार्दिक की जगह लेना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. युवा खिलाड़ी को लगातार घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना होगा. खैर, भारतीय टीम से तो अर्शिन अभी काफी दूर है, लेकिन आने वाले समय पर निश्चित तौर पर फैंस की नजरें उनके ऊपर बनी रहेंगी.

BY - Akhil Gupta

Source : Sports Desk

Rohit Sharma hardik pandya pune tourist अर्शिन कुलकर्णी arshin kulkarni
      
Advertisment