/newsnation/media/media_files/2025/06/30/arshdeep-singh-reveals-why-morne-morkel-wwe-fight-with-him-ind-vs-eng-in-viral-video-2025-06-30-14-34-47.jpg)
arshdeep singh reveals why morne morkel wwe fight with him IND vs ENG IN VIRAL VIDEO Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: बर्मिंघम में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से खेला जाएगा. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया वहां पहुंचकर तैयारियों में जुटी हुई है. मगर, इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाशदीप के साथ WWE फाइट कर रहे थे. अब अर्शदीप ने बताया कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे थे...
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ये वीडियो
टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप का एक फनी वीडियो 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कोच को आकाश और अर्शदीप के साथ WWE फाइट करते देखा गया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले मोर्ने मोर्कल और अर्शदीप सिंह के बीच WWE फाइट चल रही होती है, लेकिन तभी इस फाइट में अपने साथी खिलाड़ी को कम पड़ता देख आकाशदीप भी कूद पड़ते हैं, मगर दोनों खिलाड़ियों पर कोच मोर्कल भारी पड़ने लगते हैं, तो आकाशदीप अलग हो जाते हैं और मोर्ने मोर्कल पूरी तरह से अर्शदीप पर काबू पा लेते हैं. इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद किया.
𝙋𝙞𝙣 𝙊𝙪𝙩! 🤼♂️
— BCCI (@BCCI) June 30, 2025
Why are Arshdeep Singh, Akash Deep & Morne Morkel wrestling in the nets 😲🤔#TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh | @mornemorkel65pic.twitter.com/HG7RS0U3te
अर्शदीप सिंह ने बताई वजह
अब बीसीसीआई ने भी ये WWE फाइट वाला वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें अर्शदीप इसके पीछे की कहानी बताते दिख रहे हैं. अर्शदीप ने बताया कि, 'मोर्ने मोर्कल ने बोला है कि जैसे ही तुम्हारा सेशन खत्म हो जाए तो मैं हमेशा लास्ट मूव करुंगा, तो मैं पिन आउट करुंगा, उसके बाद कोई प्रैक्टिस नहीं होगी. ये उन्होंने नया तरीका ढूंढा है डे कॉल ऑफ करने का. तो वो आज वही करके दिखा रहा था.'
बुमराह की गैरमौजूदगी में अर्शदीप को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड दौरे के शुरू होने से पहले ही क्लीयर कर दिया गया था कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 ही टेस्ट खेलेंगे. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही हैं कि बुमराह टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला नहीं खेलेंगे. ऐसे में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: 'भाई साहब ये किस लाइन में आ गए आप', क्या म्यूजिक इंडस्ट्री में हो गई रोहित शर्मा की एंट्री?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम में अगर जो रूट ने बना दिया शतक, तो टूट जाएगा राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड