चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत को हरा अब पाकिस्तान टीम जाएगी उमराह पर, क़मर जावेद बाजवा ने दिया तोहफा

बाजवा ने बधाई देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान को जीत दिलाने वाली पूरी टीम को ‘उमराह’ कराएंगे।

बाजवा ने बधाई देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान को जीत दिलाने वाली पूरी टीम को ‘उमराह’ कराएंगे।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: भारत को हरा अब पाकिस्तान टीम जाएगी उमराह पर, क़मर जावेद बाजवा ने दिया तोहफा

भारत को हराने के बाद पाकिस्तान टीम पर पाक के आर्मी चीफ क़मर जावेद बाजवा पूरी तरह मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। बाजवा ने बधाई देते हुए कहा कि वो पाकिस्तान को जीत दिलाने वाली पूरी टीम को ‘उमराह’ कराएंगे।

Advertisment

उन्होंने कहा-कोई भी चीज टीम वर्क से बड़ी नहीं होती, पाकिस्तान हर खतरे के खिलाफ एक टीम की तरह है।

जानिए क्या होता है उमराह 

उमराह हज की तरह ही तीर्थयात्रा है। मुसलमानों के इबादत करने का एक तरीका है। उमराह का अपना एक तरीका है। आइए जानते हैं उमराह कैसे होता है।

इहराम पहला स्टेप है जिसमें मुसलमान व्यक्ति उमराह से पहले साफ सुथरे कपड़े पहना जाता है। इस दौरान बाल कटवाने की अनुमति नहीं। किसी प्रकार का फैसन का इस्तेमाल नही कर सकते। इहराम शुरू होने के बाद के बाद कुरआन की आयतें पढ़ते रहना होता है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी: बस एक नो बॉल जिसने फखर जमान की बदल दी किस्मत, ठोका शतक और हारा भारत

इहराम के बाद काबा पहुंच कर परिक्रमा करनी होती है और फिर सफा और मरवा नाम के पर्वत के 7 चक्कर लगाने होते हैं। इसके बाद बाल मुंडवाने की प्रथा है। बाल कटवाने के साथ ही उमराह हो जाती है।

आपको बता दे कि पाकिस्तान ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में रविवार को भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का विशाल लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम महज 30.3 ओवर में 158 रनों पर सिमट गई।

और पढ़ें: किदांबी श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन जीतने वाले पहले भारतीय बने, जापानी खिलाड़ी साकाई को दी मात

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan champions trophy Qamar Javed Bajwa
Advertisment