भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है। सुप्रीम कोर्ट ने ठाकुर को अवमानना का दोषी माना था जिसके चलते उन्होंने कोर्ट से माफी मांगी है।
ठाकुर ने अपने माफीनामें में कहा कि उनका शीर्ष अदालत का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और हमीरपुर से सांसद ठाकुर से 7 जुलाई को सर्वोच्च अदालत ने माफी मांगने के लिये कहा था ताकि उनके खिलाफ अदालत की अवमानना का मामला समाप्त किया जा सके।
आपको बता दे मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा था, 'हम पेश किए गए माफीनामे के हलफनामे से खुश नहीं हैं। इसे और स्पष्ट होना चाहिए था।'
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव की मां को वीजा दिये जाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान
कोर्ट ने 12 जुलाई तक अनुराग ठाकुर को नया हलफनामा दायर करने और बिना शर्त माफी माफी मांगने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अनुराग ठाकुर को 14 जुलाई को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट मे पेश होने को भी कहा गया है।
और पढ़ें: भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार ने बुलाई सभी दलों की बैठक
Source : News Nation Bureau