New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/02/30-ANURAG.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।
बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी पीड़ा जाहिर की है। ठाकुर ने कहा, 'मुझे भारतीय क्रिकेट टीम की सेवा करने का अवसर मिला। भारतीय क्रिकेट के लिए एडमिनिस्ट्रेशन और खेल के नजरिए से यह वक्त बेहतरीन रहा।'
ठाकुर ने कहा, 'बीसीसीआई भारत का सबसे बेहतरीन क्रिकेट बोर्ड है। भारत के पास किसी भी देश के मुकाबले ज्यादा अच्छे खिलाड़ी है।'
My statement on the Supreme Court @BCCI verdict. pic.twitter.com/cXvEx6eIU4
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 2, 2017
उन्होंने कहा, 'मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। अगर सुप्रीम कोर्ट को लगता है कि बीसीसीआई को रिटायर्ड जज अच्छे से चला सकते हैं तो उन्हें मेरी शुभकामनाएं।' अनुराग ठाकुर ने भले ही अपने वीडियो संदेश में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा जस्टिस लोढ़ा की तरफ था।
और पढ़ें: बीसीसीआई पर SC के आदेश पर बोले जस्टिस लोढ़ा 'कानून की अवमानना करने का यही नतीजा होता है'
सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई की तरफ से लागू करने में हो रही आना-कानी के मुद्दे पर कोर्ट ने आज बड़ा फैसला लेते हुए बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर और सचिव अजय सिर्के को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। कोर्ट ने अनुराग ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि आखिर अदालत की अवमानना करने के मामले में उनके खिलाफ मुकदमा क्यों न चलाया जाए।
Source : News Nation Bureau