केंद्रिय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को पैरा टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल के टोक्यो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय एथलीट्स और भी पदक जीतेंगे।
अनुराग ने पत्रकारों से कहा, इससे अच्छा क्या हो सकता है कि राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर भाविना ने पैरालम्पिक में रजत पदक जीता। मुझे भरोसा है कि भारतीय एथलीट्स यहां और भी पदक जीतेंगे।
इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर कहा था, भारत आज राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर रजत पदक की खबर के साथ उठा है। भाविना ने टोक्यो 2020 पैरालम्पिक में भारत के लिए पहला पदक जीता। भाविना पैरा टेटे में रजत जीत पहली भारतीय महिला बनीं एथलीट हैं।
-- आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS