Advertisment

कपिल देव का अनुपम खेर ने किया स्‍वागत, जानिए क्‍या कहकर ली चुटकी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान कपिल देव का नया लुक पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कपिल देव ने नए लुक में अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है, वहीं सिर के सारे बाल शेव करा दिए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
kapil

कपिल देव Kapil Dev( Photo Credit : ट्वीटर)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान कपिल देव (Kapil Dev) का नया लुक पिछले दो दिन से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाया हुआ है. कपिल देव ने नए लुक में अपनी दाढ़ी बढ़ा ली है, वहीं सिर के सारे बाल शेव (Kapil Dev Bold Look) करा दिए हैं. ऐसे में वे फिल्‍म बाहुबली के कटप्‍पा की तरह दिख रहे हैं. अभी हाल ही में उनका यह लुक सामने आया था, इसके बाद यह अचानक से सुर्खियों में आ गया. अब फिल्‍म अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बिल्‍कुल नए अंदाज में कपिल देव के नए लुक पर कमेंट किया है. वहीं इस लुक को लेकर मीम्‍स बनना भी शुरू हो गए हैं. चलिए बात करते हैं अनुपम खेर की. अनुपम खेर ने कपिल देव का नए क्‍लब में ट्वीटर पर स्‍वागत किया है. उन्‍होंने लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र कपिल देव अब गंजे हो गए हैं, फैशन के अनुसार इसे शेव्‍ड भी कहते हैं. मैं हमेशा कहता हूं कि इस दुनिया में दो ही तरह के आदमी हैं, गंजे और भविष्‍य में गंजे होने वाले. क्‍लब में आपका स्‍वागत है. गंजों की महफिल में आपको बालों रहित स्‍वागत है. 

यह भी पढ़ें ः 19 साल की उम्र में पहला टेस्‍ट खेलने वाला गेंदबाज कर रहा वापसी के लिए संघर्ष

आपको बता दें कि इस वक्‍त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर चल रहा है. कई देश लॉकडाउन हैं, भारत में भी इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था, लेकिन बाद में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि लॉकडाउन तीन मई तक ही चलेगा, या फिर इसे आगे भी बढ़ाया जाएगा.
लॉकडाउन में लोगों को कई समस्‍याएं सामने आ रही हैं, उसमें सबसे बड़ी परेशानी शेविंग को लेकर है. लॉकडाउन में कुछ दुकानें तो खुली हुई हैं, लेकिन शेविंग की दुकान बंद हैं. ऐसे में जो लोग खुद ही शेविंग कर रहे हैं, वे तो ठीक हैं, लेकिन जो खुद शेविंग नहीं कर पाते हैं, वे बहुत परेशान हो रहे हैं. दाढ़ी और सिर के बाल इतने बड़े हो गए हैं कि कई बार तो लोग उन्‍हें पहचान ही नहीं पा रहे हैं. पिछले दिनों मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपने बाल खुद ही काट रहे हैं. वैसे भी सचिन अपने बाल पहले भी कभी कभार खुद ही काट लेते थे, यह तो लोग जानते ही हैं. लेकिन अब जबकि लॉकडाउन हो गया है, तो वे खुद ही अपने बाल काट रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः तो भारत में होगा इस साल का T20 विश्‍व कप, जानिए सुनील गावस्‍कर की सलाह

इसके साथ ही पिछले दिनों भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली भी ट्रिमिंग मशीन से अपनी दाढ़ी के बाल काटते हुए नजर आए थे. उन्‍होंने लोगों को इसका चैलेंज भी दिया था. विराट कोहली के अन्‍य वीडियो की ही तरह उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब हिट हुआ था. अब पूर्व कप्‍तान कपिल देव का नया लुक सामने आया है. जो अचानक से सोशल मीडिया पर छा गया है. इस नए लुक में कपिल देव की दाढ़ी बढ़ी हुई है. कपिल देव की अब उम्र भी हो गई है, जिससे उनके बाल अब सफेद भी दिखने लगे हैं. वहीं कपिल देव ने जो कमाल का काम किया है, वह यह कि उन्‍होंने सिर के बाल तो पूरी तरह से खत्‍म ही करा लिए हैं. ऐसे में वे फिल्‍म बाहुबली के कटप्‍पा की तरह नजर आ रहे हैं. फिल्‍म बाहुबली पहली और दूसरी काफी बड़ी हिट फिल्‍मों में शामिल है, साथ ही उसमें कटप्‍पा का कैरेक्‍टर भी काफी हिट हुआ था. अगर आपको कटप्‍पा याद हैं तो कपिल देव भी उसी तरह नजर आने लगे हैं.

Source : News Nation Bureau

Anupam Kher Cricketers Kapil Dev Kapil Dev
Advertisment
Advertisment
Advertisment