मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां का एक और हमला, कहा- अमरोहा पुलिस ने परेशान करने की कोशिश की

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलिपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में वारंट जारी किया है.

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलिपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में वारंट जारी किया है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
मोहम्‍मद शमी की पत्‍नी हसीन जहां का एक और हमला, कहा- अमरोहा पुलिस ने परेशान करने की कोशिश की

फाइल फोटो

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की अलिपुर कोर्ट ने घरेलू हिंसा मामले में वारंट जारी किया है. इसके तहत मोहम्मद शमी को 15 दिन के भीतर अदालत के सामने पेश होना होगा. अदालत ने मोहम्मद शमी के साथ उनके भाई हसीद अहमद को भी अदालत के सामने पेश होने के लिए वारंट जारी किया है. शमी की पत्नी हसीन जहां की शिकायत पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने तेज गेंदबाज के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः VIDEO : रोहित शर्मा के सामने उन्‍हीं की जर्सी पहनकर थिरके वेस्‍टइंडियन फैंस

मोहम्‍मद शमी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद अब उनकी पत्‍नी और भी आक्रामक हो गई हैं. हसीन ने कहा कि वह न्याय व्यवस्था की आभारी हैं, वह एक साल से ज्यादा समय से न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही हैं. उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आप सब जानते हैं कि शमी सोच रहा है कि वो बड़ा क्रिकेटर है तो बहुत ताकतवर है, जबकि ऐसा नहीं है.

यह भी पढ़ें ः भारत लौटते ही कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं भारतीय गेंदबाज मोहम्‍मद शमी, पत्‍नी हसीन जहां ने लगाए हैं आरोप

हसीन जहां ने यह भी कहा कि वह पश्चिम बंगाल से नहीं होतीं, अगर ममता बनर्जी उनकी मुख्‍यमंत्री न होतीं. ममता बनर्जी के बगैर वे यहां सुरक्षित रूप से नहीं रह पातीं. उन्‍होंने आरोप लगाते हूए कहा कि उत्‍तर प्रदेश के अमरोहा में पुलिस ने उन्‍हें और उनकी बेटी को खूब परेशान करने की कोशिश की थी, लेकिन भगवान की कृपा थी कि वे सफल नहीं हुए.

यह भी पढ़ें ः क्रिकेट इतिहास में पहली बार, 12 बल्‍लेबाज मिलकर भी नहीं टाल सके वेस्‍टइंडीज की बड़ी हार

बता दें कि कोलकाता पुलिस ने इसी साल मार्च में क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 498ए (घरेलू हिंसा), 354ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोपपत्र दाखिल किया था. मोहम्मद शमी के खिलाफ यह आरोपपत्र उनकी पत्नी हसीन जहान द्वारा शिकायत दायर करने के एक साल बाद दाखिल किए गए हैं, जिसमें हसीन जहां ने शमी और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
हसीन जहां ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये शमी पर घरेलू हिंसा और कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

Mohammad Shami Mohammed Shami Arrest Warrant Mohammad Shami Case
      
Advertisment