/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/09/96-rohitsharma.jpg)
रोहित शर्मा (फाइल फोटो)
वेस्टइंडीज में 3-1 से सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय टीम का अगला पड़ाव श्रीलंका है। श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान रविवार को हो गया। इसमें रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की वापसी हुई है।
श्रीलंका में भारतीय टीम को 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेलना है। इस सीरीज की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। भारत का ये दौरा 43 दिनों का होगा।
पहले टेस्ट के बाद भारत को दूसरा टेस्ट कोलंबो में 3 अगस्त से खेलना है। इसके बाद तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 12 अगस्त से कैंडी में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 20 अगस्त को दांबुला में खेला जाएगा।
और पढ़ेंः फखर जमान ने किया खुलासा, फाइनल मैच में विराट और बुमराह ने किया था स्लेज
आपको बता दें कि श्रीलंका ने आखिरी बार 2015 में भारत की मेजबानी की थी, तब भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत ने विदेशी जमीं पर अंतिम टेस्ट पिछले साल वेस्टइंडीज में खेला था। श्रीलंका दौरे पर भारत अपने नए मुख्य कोच के साथ जाएगा।
India team for the Test series against Sri Lanka: Virat Kohli (Captain), M Vijay, KL Rahul, Cheteshwar Pujara, Ajinkya Rahane (vice captain)
— ANI (@ANI_news) July 9, 2017
(Contd) Rohit Sharma, Ashwin, Jadeja,Saha (wk),Ishant Sharma,Umesh Yadav, Hardik Pandya,Bhuvneshwar Kumar,Shami,Kuldeep Yadav,Abhinav Mukund
— ANI (@ANI_news) July 9, 2017
भारत की टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), एम विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (वीसी), रोहित शर्मा, अश्विन, जडेजा, साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शामी, कुलदीप यादव, अभिनव मुकुंद
Source : News Nation Bureau