/newsnation/media/media_files/2025/08/13/ankit-jaglan-to-lead-patna-pirates-in-pkl-12-and-deepak-singh-dipty-2025-08-13-18-21-25.jpg)
Ankit Jaglan to lead Patna Pirates in pkl 12 and deepak singh dipty Photograph: (social media)
Ankit Jaglan: प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी पटना पाइरेट्स ने अपकमिंग 12वें सीजन के लिए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया है. अब रिकॉर्ड चौथी बार टीम को खिताब जिताने की जिम्मेदारी अंकित जगलान को सौंपी गई है और दीपक सिंह को उनका डिप्टी यानि उपकप्तान नियुक्त किया गया है.
अंकित जगलान बने पटना पाइरेट्स के कप्तान
पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान और दीपक सिंह को अपना कप्तान और उप-कप्तान नियुक्त किया है. वह 1 सितंबर 2025 को यूपी योद्धा के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगे. अंकित लगातार तीसरी बार पटना पाइरेट्स के साथ हैं और इस बार वह टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे. पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में अपनी चौथी ट्रॉफी जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.
पीकेएल के पिछले सीजन में बेहद करीबी अंतर से दूसरे स्थान पर रहने के बाद अनूप कुमार की अगुवाई वाली पटना पाइरेट्स वर्तमान में अपने प्री-सीजन कैंप की तैयारियों में जुटी हुई है और सीजन की शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार है. कप्तान अंकित जगलान, जो लगातार तीसरे साल पटना पाइरेट्स के साथ हैं, सबसे अधिक सैलरी पाने वाले ऑलराउंडर हैं और उन्होंने पिछले सीज़न में अपनी गति और चपलता के साथ-साथ उच्च टैकल प्रतिशत दर से भी अपनी क्षमता साबित की है.
टीम के स्टार डिफेंडर और उप-कप्तान दीपक सिंह ने कुल 282 टैकल किए हैं, जिससे विरोधी टीम के रेडर्स को प्रभावी ढंग से बाधित करने की उनकी क्षमता का प्रदर्शन हुआ है और टीम के अभेद्य डिफेंस के लिए वे बेहद अहम हैं.
CEO ने कही ये बात
पटना पाइरेट्स के सीईओ श्री पवन राणा ने कहा, 'पटना पाइरेट्स ने हमेशा से कबड्डी के उस ब्रांड का प्रदर्शन किया है जिसे फैंस सालों से पसंद करते और सराहते आए हैं. अंकित, दीपक और अनूप कुमार के नेतृत्व में यह सीजन भी कुछ अलग नहीं होगा. हम अपनी चौथी चैंपियनशिप जीत के बेहद करीब थे और हम इस सीज़न की शुरुआत इसी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करके करेंगे.'
कप्तानी मिलने पर क्या बोले अंकित जगलान?
पटना पाइरेट्स के कप्तान अंकित जगलान ने कहा, "मैं पटना पाइरेट्स की कप्तानी करने के लिए चुने जाने के लिए आभारी हूं और मेरा लक्ष्य पूरी टीम के लिए उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करना है. कोच अनूप कुमार के साथ काम करना, सीखने का एक बेहतरीन अनुभव रहा है और उनका अनुभव और कोचिंग शैली इस टीम को और आगे ले जाएगी. इसमें कोई शक नहीं है कि हमारा टारगेट अंतिम पुरस्कार हासिल करना है और पूरी टीम अपनी भूमिका जानती है और पटना पाइरेट्स को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है."
ऐसी है पटना पाइरेट्स की टीम
अंकित जगलान, दीपक सिंह, अयान लोहचब, नवदीप, सुधाकर मारुथामुथु, दीपक जगलान, हामिद मिर्ज़ाई नादेर, संकेत सावंत, सोमबीर, अमीन घोरबानी, मनिंदर सिंह, अंकित कुमार, मंदीप कुमार, मिलन दहिया, साहिल पाटिल, आशीष बीरवाल, बालाजी, जाधव शाहजी और सौरभ नरवाल.