राहुल द्रविड़ होगें टीम इंडिया के कोच, कुंबले को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी!

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्ति की ओर है। ऐसे में बीसीसीआई अनिल कुंबले को नई जिम्मेदारी सौंप सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुंबले की जगह भारतीय टीम के कोच पद का कार्यभार अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को मिल सकता है।

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्ति की ओर है। ऐसे में बीसीसीआई अनिल कुंबले को नई जिम्मेदारी सौंप सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुंबले की जगह भारतीय टीम के कोच पद का कार्यभार अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को मिल सकता है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
राहुल द्रविड़ होगें टीम इंडिया के कोच, कुंबले को मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी!

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कार्यकाल समाप्ति की ओर है। ऐसे में बीसीसीआई अनिल कुंबले को नई जिम्मेदारी सौंप सकता है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुंबले की जगह भारतीय टीम के कोच पद का कार्यभार अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को मिल सकता है।

Advertisment

टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले को जल्द ही बीसीसीआई में एक नया और महत्वपूर्ण पद मिल सकता है। बीसीसीआई के 'प्रशासको की समिति' में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपना चाहती है। 'समिति' का कहना है कि वह जल्द ही बीसीसीआई के स्टाफ में बदलाव करना चाहती है,कुंबले को जल्द ही टीम डायरेक्टर का पद दिया जा सकता है। टीम इंडिया के साथ कोच के रूप में शानदार काम करने वाले कुंबले का इस नए पद का कॉन्ट्रैक्ट 14 अप्रैल से मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- अफगानिस्तान के राशिद ने 3 रन देकर झटके पांच विकेट, टी-20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने

वहीं उनकी जगह कोच पद की भूमिका के लिए कोई नया सदस्य नियुक्त कर सकती हैं, जिसके लिए अंडर 19 और भारत ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ पहली पसंद हैं। बता दें कि बीसीसीआई में पिछले साल से ही डायरेक्टर का पद खाली है, क्योंकि रवि शास्त्री का डायरेक्टर पद के लिए कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और अब बीसीसीआई उन्हें दोबारा इस पद के लिए चुनने के पक्ष में नहीं है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अनिल कुंबले को प्रशासकों की समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम की एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है, जिसमें जूनियर टीम और महिला टीम भी शामिल है। समिति ने अनिल कुंबले को भी इस प्रस्ताव के बारे में सोचने के लिए समय दिया है।

समिति इस बात पर विचार करने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति के साथ जल्द ही बैठक करेगी। भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और वीवीएस लक्ष्मण है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली और अनिल कुंबले पर ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने लगाए ये सनसनीखेज आरोप

Source : News Nation Bureau

Rahul Dravid Indian Cricket team team india coach Anil Kumble
      
Advertisment