/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/10/anil-kumble-icc-46.jpg)
अनिल कुंबले( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)
भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने 13 साल पहले आज ही के दिन अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का एकमात्र शतक जड़ा था. साल 2008 में इंग्लैंड (England) के साथ खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला और आखिरी शतक लगाया था. द ओवल में खेले गए उस मैच की पहली पारी में कुंबले ने 110 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. कुंबले की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने अपने पहली पारी में 664 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.
#OnThisDay in 2007, Anil Kumble scored his only century in international cricket!
He hit a fabulous 110* in India's first-innings total of 664 against England at The Oval 🔥 pic.twitter.com/dEmkvaRCSU
— ICC (@ICC) August 10, 2020
ये भी पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक खेलों में भारत के पदकों की संख्या दो अंकों में होगी: दीपा मलिक
कुंबले ने अपनी शतकीय पारी में 193 गेंदों का सामना किया था और 16 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 110 रन बनाए थे. कुंबले ने उस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. मैच में कुंबले ने शतक जड़ने के अलावा कुल 5 विकेट भी अपने नाम किए थे. ओवल टेस्ट में भारत काफी मजबूत स्थिति में था, लेकिन मैच ड्रॉ हो गया. कुंबले को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई उस सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी. सीरीज का पहला और आखिरी मैच ड्रॉ हुआ था, जबकि दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी जो अंत तक बरकरार रही थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस नहीं बल्कि इस वजह से स्थगित किया गया महिला क्रिकेट विश्व कप 2021
टीम इंडिया के कप्तान और फिर बाद में कोच रह चुके अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए हैं. टेस्ट क्रिकेट में कुंबले के नाम 173 पारियों में 2506 रन भी हैं. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उन्होंने 271 मैचों की 265 पारियों में 337 विकेट चटकाए हैं. वनडे क्रिकेट में अनिल कुंबले ने 938 रन बनाए हैं.
Source : News Nation Bureau