श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, विकेटों के बीच सुस्ती के कारण एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर किया गया

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य चयनकर्ता ग्रैम लैबरॉय ने वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि मैथ्यूज की विकेटों के बीच में दौड़ उनके बाहर होने का कारण है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
श्रीलंका क्रिकेट ने कहा, विकेटों के बीच सुस्ती के कारण एंजेलो मैथ्यूज को टीम से बाहर किया गया

एंजेलो मैथ्यूज (फाइल फोटो)

हाल ही में कप्तानी से हटाए गए श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं चुना गया है. टीम प्रबंधन ने विकेटों के बीच दौड़ के दौरान सुस्ती को इसका कारण बताया है. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के मुख्य चयनकर्ता ग्रैम लैबरॉय ने वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो को बताया कि मैथ्यूज की विकेटों के बीच में दौड़ उनके बाहर होने का कारण है. वहीं टीम के कोच चंडीका हथारूसिंघा ने कहा कि उन्हें लगता कि मैथ्यूज अपनी स्वेच्छा से ही रन लेते हैं और सामने वाले बल्लेबाज का ध्यान नहीं देते और इसी कारण वह कई बार दूसरे खिलाड़ी को रन आउट भी करा बैठते हैं.

Advertisment

हथारूसिंघा ने कहा, 'हमारे लिए इस समय विकेटों के बीच दौड़ काफी गंभीर समस्या है. सिर्फ मैथ्यूज को लेकर नहीं बल्कि पूरी टीम को लेकर. हम उन्हें फिट देखना चाहते हैं. 2017 से उनका औसत 59 का रहा है, मैं इस बात को जानता हूं, लेकिन अगर आप देखें तो वह 64 रन आउट का हिस्सा रहे हैं, जिनमें से 49 बार उन्होंने दूसरे को रनआउट कराया है. यह एक विश्व रिकार्ड है.'

कोच ने कहा, 'मैं उन्हें तरोताजा होकर वापसी करते हुए देखना चाहता हूं और साफ तौर पर श्रीलंकाई टीम के लिए खेलते देखना चाहता हूं.'

मैथ्यूज ने बोर्ड को लिखे अपने पत्र में कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की वनडे सीरीज में सर्वोच्च स्कोरर रहे थे, लेकिन मुख्य चयनकर्ता लैबरॉय का कहना है कि इस तरह का प्रदर्शन तब मायने नहीं रखता जब हम सीरीज हार गए हों.

और पढ़ें : ICC T20 World Cup: भारत करेगा पहले बधिर टी-20 विश्व कप का आयोजन

चयनकर्ता ने कहा, 'दुर्भाग्यवश हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार गए थे. मैथ्यूज हालांकि टीम के सर्वोच्च स्कोरर थे, लेकिन अंत में हम हारने वाली टीम थे. हम चाहते हैं कि टीम सीरीज जीते. उनको एक और दो रन लेने में परेशानी हो रही है. वहीं, वह दूसरे बल्लेबाजों पर भी दबाव बना रहे हैं.'

Source : IANS

Cricket wicket Sri Lanka Cricket श्रीलंका क्रिकेट odi match एंजेलो मैथ्यूज Angelo Mathews वनडे मैच Sri Lanka laziness
      
Advertisment